Kalamkari Short Kurti designs: कलमकारी शॉर्ट कुर्तियां आज के फैशन में परफेक्ट फ्यूजन हैं। इनमें कल्चर भी है और स्टाइल भी। चाहे कॉलेज हो या राखी सेलिब्रेशन, इसके सुंदर डिजाइंस आपको सबसे अलग और ट्रेंडी बनाएंगे। 

कलमकारी सिर्फ एक प्रिंट नहीं, बल्कि एक कला है, जो आपकी सिंपल शॉर्ट कुर्ती को भी एथनिक और क्लासी बना देती है। अगर आप इस रक्षाबंधन या वीकेंड ब्रंच में मॉडर्न-देसी स्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो कलमकारी शॉर्ट कुर्तियों को सैयारा स्टाइल में पहनना परफेक्ट चॉइस है। न ज्यादा भारी, न ज्यादा सिंपल बस एकदम सैयारा की स्टार अनीत पड्डा की स्टाइल में इसे एलिगेंट तरीके से कैरी करें। यहां देखें 5 बेस्ट और ट्रेंडी कलमकारी शॉर्ट कुर्ती डिजाइंस, जिन्हें आप स्टाइलिश अंदाज में पहन सकती हैं।

फ्रंट स्लिट कलमकारी शॉर्ट कुर्ती 

मॉडर्न ट्विस्ट के साथ यह डिजाइन क्लासिक कलमकारी प्रिंट के साथ आता है। इसमें फ्रंट स्लिट, हाई लो कट या बेल स्लीव्स जैसे कई डिजाइंस आसानी से रेडीमेड पैटर्न में मिल जाते हैं। इसे आप व्हाइट या बेज पलाजो, स्किनी जींस के साथ पेयर करें। साथ में ऑक्सिडाइज्ड झुमके और स्लिप-ऑन कोल्हापुरीज पहनें।

और पढ़ें - राखी पर पहनें अनारकली दुपट्टा सूट, हैवी फिगर लगेगा थिन

असिमेट्रिक हेमलाइन कलमकारी कुर्ती डिजाइन 

यूथफुल लुक के लिए शॉर्ट लेंथ में अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो असिमेट्रिक हेमलाइन वाली कलमकारी कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है। इसका फ्लेयर मूवमेंट और बूटिक प्रिंट आपके हर मूव को ग्रेसफुल बना देगा। आप इसे स्ट्रेट फिट डेनिम और विंटेज बटन बैग के साथ आजमाएं। 

फ्लेयर्ड कलमकारी शॉर्ट कुर्ती 

बंजारा टच के साथ अगर आप फ्री स्पिरिटेड या बंजारा लुक चाहती हैं, तो फ्लेयर्ड कट वाली कुर्ती चुनें। कलमकारी की मिट्टी जैसी कलर स्कीम के साथ ये लुक बहुत ही ग्राउंडेड लगता है। यह लुक फेस्टिव सीजन में खूब जमेगा। वुडन बैंगल्स, लहरिया दुपट्टा और जूट बैग के साथ इसकी स्टाइलिंग करें।

और पढ़ें - हरतालिका तीज पर पहनें 5 सिंदूरी ब्लाउज, साड़ी संग मिलेगा ब्राइडल ग्लो

शर्ट स्टाइल शॉर्ट कलमकारी कुर्ती 

कलमकारी शर्ट स्टाइल शॉर्ट कुर्ती कॉलेज, ऑफिस या डे आउट के लिए बेस्ट है। इसमें कॉलर, बटन पैटर्न और हाफ स्लीव्स होते हैं जो ट्रेडिशन को फॉर्मल लुक देते हैं। इसे आप सिगरेट पैंट या स्टाइलिश स्कर्ट के साथ ट्राय कर सकती हैं। साथ में छोटे स्टड इयररिंग्स और स्लिंग बैग से पॉलिश लुक मिलेगा।

गोटा-पट्टी डिटेलिंग वाली कलमकारी कुर्ती 

त्यौहारों के लिए जब कलमकारी में थोड़ी सी गोटा या मिरर वर्क जुड़ जाए तो वो कुर्ती पार्टी-वियर बन जाती है। रेड, मस्टर्ड, ब्लू जैसे कलर टोन में गोटा डिटेल कुर्ती को रिच बनाते हैं। हैवी लुक के लिए आप झलर वाले झुमके और कढ़ाईदार जूती से लुक कंप्लीट करें।