सार
सांभर सॉल्ट लेक की शांति और खूबसूरती का आनंद लें, जहां सूर्यास्त और प्रवासी पक्षियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। जयपुर से 80 किमी दूर स्थित यह स्थान राजस्थान की सर्दियों के लिए परफेक्ट है।
ट्रेवल डेस्क। सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए लोग कश्मीर,हिमाचल और उत्तराखंड की सैर करते हैं। इस दौरान राजस्थान में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। गुलाबी सर्दी में जयपुर-उदयपुर और जोधपुर के दीदार की बात ही कुछ और है। अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस भीड़भाड़ वाली जगहों की बजाय जयपुर से केवल 80 किलोमीटर दूर स्थित सांभर को विजिट करें। सांभर में भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। 90 वर्क किलोमीटर में फैली ये झील जयपुर, अजमेर औ नागौर से लगती है। अगर आप शांत जगह पसंद करते हैं तो इसे एक्सप्लोर करें। ठंड में ये जगह और भी ज्यादा खूबसूरक हो जाती है।
सांभर सॉल्ट लेक की खासियत
बता दें, सांभप साल्ट लेकर हर साल लघबग दो लाख दस हजार से ज्यादा नमक प्रोड्यूस करती है। अगर आप सनराइज और सनसेट का शानदार नजारा देखना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। यहां पर प्रवासी और दुर्लभ पक्षियों की कई प्रजातियां रहती हैं। सांभर लेक आने के लिए अक्टूबर से फरवरी का महीना बेस्ट माना जाता है। इससे इतर आप सांबर सालट लिमिटेड विजिट कर सकते हैं। ये देश के सबसे पुरानी नमक बनाने वाली फैक्ट्री है। यहां पर साल्ट प्रोसेस देख सकते हैं।
सांभर सॉल्ट लेक में घूमने की जगह
सांभर साल्ट लेक के लिए वीकेंड काफी होगा। आप यहां पर शाकंभरी देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। ये मंदिर ढाई हजार साल पुराना है। मान्यता है मां शाकंभरी ने इस इलाके को नमक की झील होने का आशीर्वाद दिया था। वहीं, यहां मौजूद देवयानी कुंड को ‘छोटा पुष्कर’ के नाम से जाता है। कहा जाता है कि इसी जगह पर राजा ययाति और देवयानी का विवाह हुआ था। यहां बाबा जागेश्वर मंदिर भी है, जिसमें एक ऐसा शिवलिंग है, जिसकी गहराई आज तक कोई नहीं माप सका है। जिसके दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं। इससे इतर सांभर में हेरिटेज ट्रेन की सवारी भी कर सकती है। यह ट्रेन झील और नमक के मैदानों के बीच से होकर गुजरती है, अगर आप झील की खूबसूरती पास से निहारना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं
किस समय करें सांभर ट्रिप प्लान
ऐसे में अगर आप भी सांभर की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो अक्टूबर से मार्च के बीच यात्रा प्लान करें। इस दौरान मौसम ठंडा होने के साथ प्रवासी पक्षी भी आती है। हालांकि गर्मियों में यहां का तापमान 42 डिग्री से ऊपर चला जाता है। ऐसे में गर्मियों में यहां आने से परहेज करें।
जयपुर से दो घंटे दूर सांभर
जयपुर से सांभर की दूरी केवल दो घंटे की है। अगर आप जयपुर घूमने आ रहे हैं तो यहां आ सकते हैं। जयपुर, अजमेर, दिल्ली, उदयपुर जैसे शहरों से यहां सीधे पहुंचा जा सकता है। सांभर पहुंचने के लिए आपको हर वक्त बस और टैक्सी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- November Travel: स्नोफॉल के दीवाने सर्दियों में उठाएं इन 5 घाटियों का मजा