Shilpa Shetty House Plant: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी एक आलिशान बंगले में रहती है। इस बंगले की शोभा वैसे तो सैकड़ों पेड़-पौधे बढ़ाते हैं, लेकिन पाम ट्री उनमें से स्पेशल हैं। उनके घर के अंदर हर कोने में पाम ट्री रखा हुआ मिल जाएगा।
Shilpa Shetty Pam Tree Lovers: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके जुहू स्थित सी-फेसिंग बंगले ‘किनारा’ की असली खूबसूरती सिर्फ अंदरूनी सजावट में नहीं, बल्कि बाहर लगे हरे-भरे पाम ट्रीज में भी झलकती है। ये लंबे, खूबसूरत पेड़ उनके घर को एक ट्रॉपिकल टच देते हैं और पूरे घर को शांत, नेचुरल लुक से भर देते हैं। अगर आप भी शिल्पा की तरह अपने घर में ग्रीन एंबियंस बनाना चाहते हैं, तो जान लीजिए पाम ट्री की सही देखभाल कैसे की जाती है।
पाम ट्री लगाने का सही तरीका
पाम ट्री किसी भी धूप वाली जगह में अच्छी तरह से बढ़ता है। लेकिन आप इसे इंडोर भी रख सकते हैं, जहां पर हल्की धूप आती हो। अगर आप इसे घर के गार्डन या बालकनी में लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए लूज और ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। इस पौधे को पानी की जरूरत तो होती है, लेकिन मिट्टी में पानी जमा नहीं रहना चाहिए, वरना जड़ें सड़ने लगती हैं।
धूप और पानी का सही संतुलन
पाम ट्री को इंडायरेक्ट सनलाइट पसंद है। अगर ज्यादा गर्म इलाका है, तो हल्की छांव में लगाना बेहतर रहेगा। गर्मियों में इसे हफ्ते में 2-3 बार और सर्दियों में हफ्ते में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है। अगर आप इसे घर के अंदर रखते हैं, तो सप्ताह में 1 बार पानी दें।
खाद और देखभाल
हर महीने एक बार जैविक खाद या कंपोस्ट डालना जरूरी है ताकि पौधे को पोषण मिल सके। सूखे पत्तों को समय-समय पर काटते रहें। इससे पेड़ की ग्रोथ बेहतर होती है और इसका लुक भी सुंदर बना रहता है।
और पढ़ें: 50 साल की फुरसत पाओ, एकबार गार्डन में लगाओ ये 5 Plants
घर की सजावट में चार चांद लगाता है पाम ट्री
शिल्पा शेट्टी के घर के गार्डन में अलग-अलग किस्मों के पाम ट्री लगे हैं – जैसे एरेका पाम, केंटिया पाम और बॉटल पाम। ये न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं।
पाम ट्री लगाने के फायदे
पाम ट्री सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि नेचुरल एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है। यह हवा में मौजूद टॉक्सिन्स, कार्बन डाइऑक्साइड और धूल के कणों को सोखकर ताजी ऑक्सीजन छोड़ता है। खासकर एरेका पाम और पार्लर पाम घर के अंदर की हवा को साफ रखने में मदद करते हैं। घर में नमी का स्तर मेंटेन रखता है और ड्रानेस को कम करता है।
इसे भी पढ़ें: Self Seeding Plants: परमानेंट हरे-भरे रहेंगे ये 5 प्लांट, सालभर में एक से बन जाएंगे कई पौधे
