Saree And Lehenga Shoe Rules: अक्सर हम हिल्स के चुनाव में ऐसी गलती कर बैठते हैं कि एथनिक वियर का लुक खराब हो जाता है। यहां पर हम कुछ रूल्स बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप अपने साड़ी और लहंगा लुक को और ग्रेसफुल बना सकती हैं।
Heels Fashion: साड़ी और लहंगा भारतीय महिला की पहचान होती है। ये दोनों ही फ्लोर-लेंथ आउटफिट होते हैं। लंबा और स्लिम बॉडी स्ट्रक्टर पर एथनिक वियर बेहद खूबसूरत लगते हैं। लेकिन सवाल है कि अगर बॉडी स्ट्रक्चर स्लिम ना हो तो फिर क्या करें। अक्सर लड़कियां अपने चुबी फिगर को लेकर परेशान रहती हैं, तो ऐसे में मदद करता है फुटवियर। अगर आप एथनिक वियर के साथ फुटवियर का चुनाव समझदारी से करते हैं तो आपका लुक ग्रेसफुल बन जाएगा। तो चलिए बताते हैं साड़ी और लहंगे के लिए 5 शू-हाइट रूल्स जो आपके पूरे लुक को बदल कर रख देगा।
साड़ी या लहंगे से पहले जूते करें फाइनल
अक्सर हम आउटफिट चुनने के बाद जूतों का चुनाव करते हैं, लेकिन असल में आपको पहले ही अपनी हील्स फाइनल करनी चाहिए। हील की ऊंचाई और हेमलाइन (कपड़े की लंबाई) का तालमेल होना बेहद जरूरी है। अगर कपड़ा बहुत लंबा होगा तो वह घसीटेगा, और बहुत छोटा होगा तो लुक बिगड़ेगा। इसलिए पहले हील चुनें और उसके बाद ही लहंगे का फॉल या साड़ी की प्लीट्स एडजस्ट करें।

सही लंबाई को समझें
बहुत लंबा हेमलाइन जमीन पर घिसता है और गंदा हो जाता है, वहीं अगर कपड़ा बहुत छोटा हो तो आउटफिट की शान ही चली जाती है। सबसे अच्छा रूल है कि हील पहनकर आउटफिट का हेमलाइन जमीन से आधा इंच से 1 इंच ऊपर होना चाहिए। इससे आप आराम से चल पाएंगी और लुक भी परफेक्ट लगेगा।
हील्स बनाम फ्लैट्स का चार्म
फुटवियर चुनने के बाद उस पर वॉक टेस्ट जरूर करें। अगर फ्लैट्स पहन रही हैं तो ध्यान दें कि कपड़ा जमीन पर ज्यादा न घिसे और चलने में परेशानी न हो। वहीं अगर हील्स पहन रही हैं तो सुनिश्चित करें कि आप आराम से चल पा रही हैं और बार-बार ठोकर न लग रही हो। हील्स के साथ हेमलाइन थोड़ी ऊपर रखें और फ्लैट्स के साथ थोड़ा लंबा छोड़ दें।

हल्के आउटफिट्स के लिए स्टिलेटोज
स्टिलेटोज (Stelatoes) आपके लुक में एलीगेंस और ग्रेस भर देते हैं। ये खासतौर पर हल्के और मैनेज करने में आसान आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। इससे आपकी हाइट लंबी और फिगर स्लिम दिखाई देती है। ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा स्टिलेटो के पास लिपटे नहीं, वरना ठोकर लगने का खतरा रहता है।
और पढ़ें: एकटक निहारेंगे पिया जी, त्योहारों में पहनें कनचेन इयररिंग्स की 4 फैंसी डिजाइन

भारी आउटफिट्स के लिए ब्लॉक हील्स
अगर आपका लहंगा या साड़ी बहुत भारी है और चलते समय नीचे खिंचने लगती है, तो ब्लॉक हील्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ आपको सही बैलेंस देती हैं बल्कि वजन को संभालने में भी मदद करती हैं। ब्लॉक हील्स से आपका आउटफिट न घसीटेगा और न ही असुविधा होगी। इसके साथ ही आपका पोश्चर लंबा और ग्रेसफुल दिखेगा।
इसे भी पढें: साड़ी-सूट नहीं, एस्थेटिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए ओणम में पहनें ये 4 लंहगा
