Baby Girl Mehndi Design For Navratri 2025: क्या आपकी बिटिया भी मेहंदी लगाने की जिद करती हैं, तो उसके छोटे और मुलायम हाथों पर आप नवरात्रि के मौके पर ये क्यूट और प्यारी सी डिजाइन बना सकते हैं।
Cute Mini Mehndi Design For Kids: नवरात्रि का पावन त्योहार इस बार 22 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान कई जगह कन्या पूजन भी होता है। कन्याएं लहंगा चोली पहन कर घरों में जाती है और कन्या भोज करती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बिटिया के हाथों में छोटी प्यारी और क्यूट सी मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसी इजी और सिंपल डिजाइन, जिसे आप अपनी बच्ची के हाथों पर लगा सकते हैं और उसे और ज्यादा क्यूट लुक दे सकते हैं।

बेबी गर्ल मेहंदी डिजाइन
बच्चों के हाथों पर छोटी सी फ्लावर डिजाइन की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। बीच में दो से तीन फ्लावर बनाकर एक हार्ट शेप बनाएं, पोरों को मेहंदी से फिल करें और पत्तियों की डिटेलिंग करें।

बो डिजाइन मेहंदी
बिटिया के हाथ में आप बैक साइड पर इस तरह की मेहंदी से बो डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकती हैं। ये जल्दी लगने के साथ ही बहुत ट्रेंडी लुक भी हाथों को देगी।
और देखें- Arabic Mehndi Design स्टाइलिश और सिंपल दोनों! 10 मिनट में हाथ सजेंगे

टेडी बियर शेप मेहंदी डिजाइन
अगर आपकी बच्ची हाथों पर कोई टॉय पैटर्न की मेहंदी बनाने की डिमांड करती हैं, तो आप उसके हाथ में इस तरीके का क्यूट सा टेडी बियर भी बना सकती हैं। फिंगर पर भी मेहंदी से डिटेलिंग करें और एक क्यूट सी मेहंदी उसके हाथों पर लगाएं।

बटरफ्लाई पैटर्न मेहंदी
बिटिया के हाथ में बैक साइड पर इस तरह के छोटे-छोटे स्टार्स बनाकर आप पीछे की तरफ एक उड़ती हुई तितली बनाएं। ये मेहंदी क्यूट लगने के साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी कन्वे करती है।

क्यूट पांडा डिजाइन मेहंदी
बिटिया के हाथ में आप फ्रंट साइड पर इस तरह की क्यूट सी पांडा वाली मेहंदी भी बना सकती हैं। जिसमें कलाई पर क्रिस-क्रॉस पैटर्न की डिटेलिंग की गई और ऊपर एक मिकी या मिनी माउस की डिजाइन बनाई गई है।
ये डिजाइन भी देखें- Back Foot Mehndi: फ्रंट से ज्यादा खूबसूरत दिखेगी बैक फूट मेहंदी, चुनें लेटेस्ट 4 डिजाइन

डॉल पैटर्न मेहंदी डिजाइन
बिटिया के हाथ में आप इस तरह से एक छोटी सी डॉल भी मेहंदी से बना सकते हैं। इसके आजू-बाजू फ्लावर डिटेलिंग और हार्ट बनाएं। कुछ डॉट लगाकर मेहंदी लुक को पूरा करें।
