Fancy Blouse: पतली लड़कियों के लिए फैंसी ब्लाउज डिजाइन – हाई नेक, पफ स्लीव्स, डीप नेक और हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनकर स्किनी बॉडी को दें स्टाइलिश और एलीगेंट लुक।
Blouses Design: अगर आप स्किनी हैं तो खुद को सजाने के लिए आप सिंपल से ब्लाउज पहनने की भूल न करें। आप कुछ खास नेकलाइन वाले ब्लाउज पहन कर खुद के फिगर को एलिगेंट लुक दे सकती हैं। खास नेकलाइन ब्लाउज केवल टेलर को दिखाएं और मनचाहा ब्लाउज बनवाएं। जानिए पतली गर्ल्स के ऊपर कैसे ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं।
हाई नेक ब्लाउड डिजाइन
अगर स्किनी गर्ल्स सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ हाई नेक स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर साड़ी प्रिंटेड है, तो उसके साथ प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज पहनकर खुद के लुक को सुंदर दिखाएं। इससे आपकी बॉडी भरी-भरी दिखेगी।
पफ स्लीव्स ब्लाउज
पतले हाथों को अगर भरा भरा दिखाना है, तो स्लीवलेस ब्लाउज पहनने के बजाय पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। ऐसे ब्लाउज में नेट का इस्तेमाल भी किया जाता है। आप चाहे तो सिल्क फैब्रिक में भी पर पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज पतली गर्ल्स के ऊपर जमते हैं। आपको अपनी अलमारी में 3 से 4 सेट जरूर रखने चाहिए। गोल्डन, ब्लैक, रेड ब्लाउज आपके फिगर को खूबसूरत दिखाएंगे और आप पतली भी नहीं लगेंगी। आप चाहे तो हॉल्टर नेक में फुल स्लीव ब्लाउज भी चुन सकती हैं जिससे हाथ ज्यादा लंबे नहीं लगेंगे।
और पढ़ें: Blouse Fitting Hacks: ब्लाउज अगर हो गया है ढीला, तो इन 5 हैक्स से तुरंत करें फिक्स
हाई बैक या डीप बैक ब्लाउज
डीप नेक ब्लाउज पतली गर्ल्स बॉडी एक्सपोज करने के लिए पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस स्लीव चुनने क बजाय आपको हाफ या फिर फुल स्लीव बनवानी चाहिए।
और पढ़ें: बहन की हल्दी में सब करेंगे जमकर तारीफ, चुनें Shivangi Joshi से 3 हेयरस्टाइल
