- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- तन-बदन चमकेगा 22 कैरेट गोल्ड सा! स्लिम गर्ल्स चुनें गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस
तन-बदन चमकेगा 22 कैरेट गोल्ड सा! स्लिम गर्ल्स चुनें गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस
Golden High Thigh Slit Dress: स्लिम फिगर पर खास लगती है गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस। जानिए कॉकटेल पार्टी के लिए 2 हजार के अंदर मिलने वाले खूबसूरत ड्रेस ऑप्शन और फैब्रिक टिप्स।
- FB
- TW
- Linkdin
)
तन-बदन चमकेगा 22 कैरेट गोल्ड सा! स्लिम गर्ल्स चुनें गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस
स्लिम गर्ल्स अगर कॉकटेल पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो गोल्डन ड्रेस के डिफरेंट ऑप्शन चुन सकती हैं। स्लिम गर्ल्स के ऊपर हाई थाई स्लिट ड्रेस गॉर्जियस लगेगी। आपको गोल्डन ड्रेस में एक नहीं बल्कि कई ऑप्शन मिल जाएंगे। बिना ज्यादा खर्च के आप 2 हजार के अंदर गोल्डन स्लिट ड्रेस खरीद सकती हैं।
सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस
आप गोल्डन ड्रेस में प्लेन के बजाय सीक्वेन ड्रेस खरीद सकती हैं। सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस में नेकलाइन के पास या फिर पूरी ड्रेस में सीक्वेन वर्क चुन सकती हैं।
गोल्ड फ्रिल ड्रेस
गोल्ड फ्रिल ड्रेस में खूबसूरत लटकन का इस्तेमाल किया गया है। ओवरऑल ड्रेस दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है। ऐसी ड्रेस में बेस कलर अलग हो सकता है। आप चाहे तो गोल्डन बेस साथ ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
साटन प्लीटेड ड्रेस
हाई थाई स्लिट ड्रेस में प्लीटेड लुक दिखने में काफी सोबर लगता है। आपको ऐसी ड्रेस में साटन फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। साटन फैब्रिक सस्ता और टिकाऊ होता है। साथ ही इसकी चमक बेहद खास होती है। तो अब आपको कॉटटेल पार्टी के लिए ड्रेस चुननी हो तो बिना सोचे गोल्ड हाई थाई स्लिट ड्रेस पसंद कर सकती हैं।