- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Som pradosh 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर अपनों को शेयर करें विशेज और भोलेनाथ की तस्वीरें
Som pradosh 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर अपनों को शेयर करें विशेज और भोलेनाथ की तस्वीरें
लाइफस्टाइल डेस्क: सावन महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सोम प्रदोष भी है। ऐसे में आप भगवान भोलेनाथ की इन तस्वीरों को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्योहार है। श्रावण मास के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा। सोम प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं।
भगवान शिव की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे और भोले बाबा आपको सभी नकारात्मकता से बचाए। सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं।
भगवान शिव का आशीर्वाद इस सावन के आखिरी सोमवार आपके जीवन को शांति और समृद्धि से भर दें।
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं, जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं। सावन सोमवार की हार्दिक बधाई।
शिव की महिमा अपरंपार है, शिव करते सभी का उद्धार हैं, उनकी कृपा हम सबपर बनी रहे, भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भरें। शुभ प्रदोष व्रत।
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया, चुटकी में बदल दें जो आपकी काया, मिलेगा जीवन में वो सब, जो कभी किसी ने न पाया, जय शिव जय महादेव।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूं। सावन सोमवार की बधाई
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। जय भोलेनाथ
काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम, जय जय महाकाल।