Creative DIY Gifts for Teachers’ Day: टीचर्स डे आना वाला है और यह दिन बच्चों के लिए बहुत ही खास होता है। कई महीनों से बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट दने की तैयारी करते हैं।
Teachers Day Gift Idea: हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षकों के सम्मान में टीचर्स डे मनाते हैं। इस दिन बच्चे और स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट देकर उन्हें थैंक्स करते हुए अपना प्यार जताते हैं। टीचर्स डे खास स्टूडेंट और टीचर के लिए होता है, जिसमें बच्चे अपना स्पेशल थैंक्स और प्यार अपने टीचर से जताते हैं। बहुत से बच्चे इस दिन अपने टीचर्स को एक खास और यादगार गिफ्ट भी देते हैं। आज के समय में मार्केट और ऑनलाइन गिफ्ट शॉप की कोई कमी नहीं है, लेकिन अक्सर मार्केट से खरीदे हुए गिफ्ट्स में वो पर्सनल टच नहीं होता जो हैंडमेड DIY गिफ्ट में मिलता है। ऐसे में अगर आप इस बार अपने फेवरेट टीचर को कुछ हटके गिफ्ट देना चाहते हैं, तो घर पर ही अपनी क्रिएटिव आइडियाज से ऐसे गिफ्ट बनाइए, जो आपके टीचर के लिए खास हो।
टीचर्स डे के लिए हैंडमेड DIY गिफ्ट आइडिया (Handmade DIY Gift Idea For Teachers Day)

हाथ से बना ग्रीटिंग कार्ड
गिफ्ट में सबसे क्लासिक और पर्सनल चीज है एक खूबसूरत हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड। कलर पेपर, वॉटरकलर, स्केच पेन और क्राफ्ट आइटम्स की मदद से आप कार्ड को डेकोरेट करें। इसमें आप अपने फेवरेट टीचर के लिए एक प्यारा मैसेज या कोट्स लिखें। यह गिफ्ट भले ही सिंपल हो, लेकिन इसमें आपकी मेहनत और इमोशन नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें- बच्चे बन जाएंगे टीचर के फेवरेट, Teachers Day पर ट्राई करें ये 3 क्रिएटिव कार्ड आइडिया
पेंटिंग या स्केच
अगर आप आर्ट के शौकीन हैं, तो अपने टीचर की पसंद के हिसाब से कोई पेंटिंग, स्केच या डूडल आर्ट बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट न सिर्फ यूनिक होगा बल्कि आपकी कला को देखकर आपके टीचर भी खुश होंगे। चाहे यह नेचर की पेंटिंग हो या मोटिवेशनल कोट्स के साथ वॉल आर्ट, ये गिफ्ट टीचर के लिए खास हो सकता है।
हैंडमेड कैंडल्स
आजकल DIY कैंडल्स घर पर इस्तेमाल से ज्यादा गिफ्ट देने के लिए ट्रेंड में हैं। अगर आपके पास वैक्स, कलर और एसेंशियल ऑयल हैं, तो आप घर पर ही खूबसूरत खुशबूदार कैंडल बनाकर गिफ्ट दे सकते हैं। इन्हें कलरफुल जार या छोटे कप्स में डालकर सजाएं और रिबन से पैक करें। यह गिफ्ट न सिर्फ डेकोरेटिव दिखेगा, बल्कि हर बार जलाने पर आपके टीचर को आपकी याद भी दिलाता रहेगा। चाहें तो यूट्यूब पर देखकर आप कैंडल बनाना भी सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को करना है खुश, तो उन्हें गिफ्ट करें यह चीजें
हैंडमेड प्लांट पॉट

बहुत से लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है। ऐसे में अगर आपके टीचर को भी गार्डनिंग करना पसंद है, तो आप घर पर ही एक छोटा सा DIY प्लांट पॉट बना सकते हैं। इसके लिए आप पुराने मग, टिन कैन या जार को पेंट और स्टिकर्स से डेकोरेट कर लें और उसमें एक ग्रीन प्लांट लगा दें। यह गिफ्ट आपके टीचर के लिए पॉजिटिविटी और फ्रेशनेस लेकर आएगा।
हैंडमेड बुक या डायरी
बुक्स से जुड़ा गिफ्ट हमेशा एक टीचर को पसंद होता है। आप घर पर ही रंगीन पेपर, रिबन और बीड्स से सुंदर DIY बुक या डायरी बना सकते हैं। आप चाहें तो उसमें कवर लगाकर उसे डेकोरेट कर सकते हैं, फ्रंट पेज में मोटिवेशनल कोट्स या आपके टीचर का नाम लिखकर इसे और पर्सनलाइज बना सकते हैं। यह गिफ्ट छोटा जरूर है, लेकिन बहुत काम का और आपके टीचर के लिए मेमोरेबल होगा।
