- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Tejasswi Prakash से सीखें वीकेंड पार्टी के लिए रेडी होना, देखें 6 साड़ी लुक्स
Tejasswi Prakash से सीखें वीकेंड पार्टी के लिए रेडी होना, देखें 6 साड़ी लुक्स
Tejasswi Prakash trendy saree designs :सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की रनरअप रहीं तेजस्वी प्रकाश 10 जून को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। टीवी की दुनिया में परचम लहराने वाली अदाकारा की यहां पर हम कुछ साड़ी लुक्स दिखाएंगे जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्राइट पर्पल साड़ी में समर वाइब्स
तेजस्वी की डार्क पर्पल साड़ी ब्राइटनेस और पॉजिटिविटी से भरपूर है। उन्होंने इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहना है। यह लुक गर्मियों की शादी या दिन के फंक्शन के लिए आइडियल है।
ब्लैक और सिल्वर वर्क साड़ी: क्लासिक चॉयस
तेजस्वी ब्लैक साड़ी में जबरदस्त लग रही हैं। साड़ी में सिल्वर जरी और ब्रोकेड का सुंदर काम किया गया है जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है। उन्होंने इस साड़ी को वी नेक ब्लाउज के साथ जोड़ा है। रेड लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।
पिंक साड़ी में प्रिंसेस लुक
पिंक शेड की नेट साड़ी में तेजस्वी ने एकदम फेयरीटेल स्टाइल कैरी किया है। साड़ी पर हल्के से सिक्विन वर्क और ब्लश मेकअप के साथ वे बिल्कुल ड्रीम गर्ल लग रही हैं। यह लुक एंगेजमेंट, रिसेप्शन या फोटोशूट के लिए बेस्ट चॉइस है।
पेस्टल पिंक साड़ी: सॉफ्ट और सेंसुअल
तेजस्वी ने एक पेस्टल पिंक साड़ी में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। साड़ी का डिजाइन सिंपल और सोफिस्टिकेटेड था, लेकिन उसमें काम किए गए सुंदर जरी के मोटिफ्स ने इसे एकदम अलग बना दिया। इस लुक में तेजस्वी ने हल्के मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में रखा था, जिससे उनका लुक एकदम सेंसुअल और ट्रेंडी नजर आया।
रफल ग्रीन साड़ी: एलिगेंट और ग्लैमरस
रफल ग्रीन साड़ी में तेजस्वी फैशनेबल लुक दे रही हैं। उन्होंने साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल किया है। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज और चोकर के साथ लुक को स्टाइल किया है। वीकेंड की किटी पार्टी में आप इस तरह से तैयार होकर सहेलियों को जला सकती हैं।
डार्क पर्पल सिल्क साड़ी में एलिगेंस का तड़का
इस तस्वीर में तेजस्वी एक डार्क पर्पल शीयर साड़ी को स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने इसे कंट्रास्टिंग ब्लाउज पहना है। झुमके, लो बन और गजरे ने इस लुक को एक क्लासिक साउथ इंडियन टच दिया है। यह लुक पारंपरिक त्योहारों और मंदिर दर्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।