सार

लांबासिंगी: साउथ इंडिया का कश्मीर। यहां हल्की बर्फबारी, हरियाली से घिरी घाटियां और कोठापल्ली वॉटरफॉल्स का मजा लें।

ट्रैवल डेस्क। जब बात घूमने की आती हैं तो नॉर्थ से लेकर साउथ तक ऐसी कईज जगहें हैं। जहां सालभर पर्यटकों का मेला लगा रहता है। हालांकि स्नोफॉल देखने के लिए लोगों को हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर या फिर नॉर्थ ईस्ट जाना पड़ता है लेकिन अगर कहा जाये कि आप साउथ इंडिया में भी बर्फबारी का मजा ले सकते हैं तो क्या कहेंगे। दरअसल, यहां पर एक ऐसा हिलस्टेशन मौजूद हैं जहां से बर्फबारी देखी जा सकती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव लांबासिंगी की। जो अपनी बेमिसाल खूबसूरती के जाना जाता है।

घूम आये आंध्र प्रदेश का कश्मीर

बता दें, लांबासिंगी को आंध्र प्रदेश का कश्मीर कहा जाता है। जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई एक हजार मीटर है। वहीं, सर्दियों में इस हिलस्टेशन का तापमान -2 डिग्री से -5 के बीच रहता है। ये साउथ इंडिया का ऐसी इकलौती जगह है। जहां पर स्नोफॉल देखी जाती हैं, हालांकि ये हर साल नहीं होती है। अगर लांबासिंगी में स्नोफॉल देख रहे हैं तो सच में खुशनसीब हैं। इस जगह हैवी स्नोफॉल तो नहीं होती पर हल्की बर्फबारी का मजा जरूर मिल सकता है। ये हरियाली से घिरी घाटी है। जहां का मौसम और सर्द हवाएं और भी खास बनाती हैं।

लांबासिंगी में घूमने की जगह

कोठापल्ली वॉटरफॉल्स: लांबासिंगी आने पर कोठापल्ली झरना देखना न भूलें। ये ऊंची से बहता है जो बहुत प्यारा लगता है। आप यहां पर पिकनिक का मजा उठा सकते हैं। इशके अलावा लांबासिंगी में ब्लैक-येलो सुसान फ्लावर का गार्डन मिलेगा। जिसे फेसम सनसेट प्वाइंट कहा जाता है।

लांबासिंगी घूमने का सही समय

यहां बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो नवंबर से जनवरी के बीच आएं। वैसे स्नोफॉल के लिए वादा नहीं कर सकते हैं हालांकि यहां आकर आप निराश नहीं होंगे। गुलाबी सर्दी में ये बहुत खूबसूरत जगह है।

लांबासिंगी कैसे पहुंच सकते हैं?

फ्लाइट से आ रहे हैं तो निकटतम एयरपोर्ट विशाखापट्टनम है। जो यहां से 115 किलोमीटर दूर है। वहीं, ट्रेन से आ रहे हैं तो अनाकापल्ले रेलवे स्टेशन 72 किमी की दूरी पर है। यहां से आप टैक्सी या बस से लांबासिंगी पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- November Travel: गुलमर्ग से औली तक भारत के बेस्ट स्नो एडवेंचर स्पॉट्स