- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- नोएडा के करीब इन जगहों पर भी है ट्रैकिंग प्लेस, दोस्तों संग वीकेंड में बनाइए प्लान
नोएडा के करीब इन जगहों पर भी है ट्रैकिंग प्लेस, दोस्तों संग वीकेंड में बनाइए प्लान
लाइफस्टाइल डेस्क. दिल्ली -एनसीआर में गर्मी लोगों को जलाने लगती हैं। नोएडा में गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती हैं। ऐसे में कुछ वक्त सुकून की पाना चाहते हैं तो वीकेंड में कुछ जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। ये जगहें नोएडा के करीब ही स्थित है।
| Published : May 01 2023, 09:01 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इन जगहों पर आप दोस्तों और फैमिली के साथ वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। ट्रैकिंग करना पसंद हैं तो कई जगहों पर इसे करने का मौका मिलता है। तो आइए बताते हैं नोएडा के करीब मौजूद उन जगहों के बारे में जहां 5-7 घंटे की ड्राइव करते हुए जा सकते हैं और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
रूपकुंड ट्रेक
ट्रैकिंग करने का आपको शौक है तो रूपकुंड आपके लिए बेस्ट प्लेस हैं। नोएडा से 250 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह स्थित है। उत्तराखंड में मौजूद रूपकुंड सबसे कठिन और आकर्षक ट्रैकिंग प्लेस है। 8000 फीट से 16,000 फीट तक चढ़ाई का आप यहां मजा ले सकते हैं। मानसून के मौसम में इस जगह पर आना मना है। लेकिन बाकी किसी भी मौसम में आप यहां आकर शानदार ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं ।
लैंसडाउन
लैंसडाउन नोएडा से 243 किमी दूरी पर हैं। यह प्लेस एडवेंचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आकर आप एक अलग तरह का सुकून का अनुभव करेंगे। उत्तराखंड में मौजूद यह हिल स्टेशन गर्मियों की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। टिफिन टॉप और स्नो व्यू पॉइंट तक ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा नदी के किनारे टैंट, सुंदर चर्चों और नजारों का मजा ले सकते हैं।
नाग टिब्बा ट्रेक
नाग टिब्बा ट्रेक ट्रैकिंग लवर के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां से आप गंगोत्री और केदारनाथ की खूबसूरत चोटियों को देख सकते हैं। घने पहाड़ी जंगलों में ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। यहां से हिमालय की चोटिया साफ दिखाई देती हैं। उत्तराखंड में मौजूद इस जगह पर नोएडा से जाने के लिए 6-7 घंटे की दूरी अपनी कार से तय करनी पड़ती है।
नैनीताल
कुमाऊं क्षेत्र की तलहटी में स्थित नैनीताल वीकेंड पर खूबसूरत वक्त गुजारने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर की ट्रैकिं प्वाइंट हैं। जहां पर आप एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। नोएडा से इसकी दूरी 294 किलोमीटर है। ट्रैकिंग के अलावा आप यहां पर नैनी झील में बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।
और पढ़ें:
गर्मी में स्वाद और सेहत को बनाए रखने के लिए घर पर बनाएं मैंगोकेचअप, नोट करें रेसिपी
दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल की कीमत एक शानदार फ्लैट के बराबर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश