Kamya Punjabi Suit Designs: जन्माष्टमी पर अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो सलवार-सूट बेहतरीन ऑप्शन है। यहां हम आपको काम्या पंजाबी के कुछ सूट लुक्स दिखा रहे हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
Suit Designs For Janmashtami: कान्हा के जन्मदिन का पर्व जन्माष्टमी इस बार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। कृष्ण भक्त इस दिन व्रत रखकर उनके स्वागत की तैयारी करते हैं। महिलाएं इस अवसर पर एथनिक वियर पहनकर सेलिब्रेट करती हैं। अगर आप इस बार सोबर और क्लासिक सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के सूट डिजाइंस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 13 अगस्त को टीवी की यह बेहतरीन अदाकारा अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो इस मौके पर हम आपको उनके सूट लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप इस जन्माष्टमी पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
पेस्टल पिंक पटियाला सूट
काम्या पंजाबी पेस्टल पिंक कलर के पटियाला सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और सिल्वर जुत्तियां कैरी किया है, जो इनके लुक को ग्रेसफुल बना रहे हैं। जन्माष्टमी जैसे ट्रेडिशनल मौके पर यह कलर और स्टाइल परफेक्ट है।
ब्राइट ऑरेंज अनारकली सूट
ब्राइट ऑरेंज सूट फेस्टिव वाइब के लिए बेस्ट है। गोल्डन बॉर्डर और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा इसे रॉयल टच देता है। हल्के ज्वेलरी और पंजाबी जुत्ती के साथ इसका लुक और निखर जाता है।
पर्पल-पिंक प्रिंटेड शरारा सूट
पर्पल और पिंक टोन वाला यह प्रिंटेड सूट मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट ब्लेंड है। फ्लेयर्ड बॉटम और मैचिंग दुपट्टा इसे फेस्टिव-रेडी बनाते हैं। रात के समारोह या मंदिर दर्शन के लिए यह कलर स्कीम खास दिखती है।

ऑरेंज लहरिया सूट
ऑरेंज रंग का सूट बेहद जीवंत और फ्रेश दिखता है। इसमें हल्की पतली लाइनों वाला प्रिंट है जो इसे सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाता है। सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा और पैंट ने पूरी लुक को ट्रेडिशनल और अट्रैक्टिव बनाया है।
और पढ़ें: लड्डू गोपाल की सजावट के लिए अपनाएं ये 4 Idea, पूजा रूम लगेगा वृंदावन
मैरुन अनारकली सूट
मैरून रंग का सूट पारंपरिक डिजाइन और कॉम्प्लेक्स प्रिंट के साथ काफी रॉयल और भव्य दिखता है। सूट की लंबी स्कर्ट फ्लेयर्ड है जो बैठने पर खूबसूरती से फैलती है। साथ में मैचिंग दुपट्टा और सोने के गहनों ने इसे खास त्योहार या अवसर के लिए परफेक्ट लुक दिया है।

ग्रीन कॉटन सूट डिजाइन
अगर आपको जन्माष्टमी पर पूरे दिन कंफर्ट लुक चाहिए तो फिर कॉटन सूट बेस्ट ऑप्शन है। काम्या पंजाबी की तरह आप सिंपल ग्रीन सूट ट्राई कर सकती हैं। डेली वियर के लिए भी यह परफेक्ट सूट है। ओपन हेयर और झुमका के साथ आप इस सूट को स्टाइल करें।
पिंक फुल स्लीव्स कॉटन सूट
पिंक कलर के फुल स्लीव्स सूट में काम्या सिंपल और क्लासिक लुक दे रही हैं। समर के लिए ये सूट डिजाइन बेस्ट है।सूट पर सिल्वर लेस का काम किया गया है। छोटे-मोटे इवेंट में आप इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं।
और पढ़ें: Yellow Saree Styling Tips: पीली साड़ी 5 तरह से करें स्टाइल, जन्माष्टमी पर लगेंगी A1
