सार
Best Cafes in Rishikesh: ऋषिकेश की यात्रा का प्लान कर रहे हैं? तो ऋषिकेश के सबसे अच्छे कैफे और रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर करें जहां आप खूबसूरत नजारों के साथ शानदार खाने का मजा उठा सकते हैं। इसमें बजट टिप्स भी शामिल हैं ताकि यात्रा आराम से प्लान कर सकें।
ट्रेवल डेस्क। जब बात घूमने की आती है तो सबसे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का नाम लिया जाता है। वहीं, बहुत से लोग ऋषिकेश जाना पसंद करते हैं। ऋषिकेश अध्यात्म का केंद्र हैं। अगर आप बिजी लाइफ से समय निकालकर कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो ऋषिकेश जा सकते हैं। ये जगह सर्दी से लेकर गर्मी तक हर मौसम में एक्सप्लोर की जा सकती हैं। आप केवल 2 दिन में ऋषिकेश घूम सकते हैं। वैसे तो ऋषिकेश की फेमस जगहों के बारे में आपको मालूम होगा हालांकि आज हम आपके लिए फेमस 5 कैफे और रेस्टोरेंट (Famous Cafe & Restaurant) की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें विजिट कर सकते हैं।
1) टैट कैफे (Tatt Cafe Rishkesh)
ऋषिकेश जा रहे हैं तो टैट कैफ विजिट कर सकते हैं। ये अपने सनसेट प्वाइंट के लिए फेमस हैं। यहां पर शानदार सलाद और डिटॉक्स मॉकटेल्स का लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात ये है कि ये जगह अफॉर्डेबल होने के साथ बेहतरीन थीम देती है।
2) चिल आउट कैफे (Chill Out Cafe Rishkesh)
ऋषिकेश से दूर-दूर तक गंगा को निहारने का मजा ही कुछ और है। अगर कोई जगह ऐसी हो जहां से आप मिड लाइट में डिनर के साथ पानी की बहती आवाज और गंगा आरती देख सके तो वाकई ये दिल सुकून देना वाला होगा। आप भी इस मूमेंट को फील करना चाहते हैं तो चिल आउट कैफे विजिट कर सकते हैं।
3) सीक्रेट गार्डन कैफे (Secret Garden Cafe Rishkesh)
ऋषिकेश पहुंचने के बाद अगले दिन की सुबह का नाश्ता सीक्रेट गार्डन कैफे में करें। व्हाइट बॉल और मिनिमल थीम के साथ ये कैफे टूरिस्ट्स को खासा पसंद आता है। आप यहां पर बैक ड्रिंक्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
4) संभाला कैफे (Sambhala Cafe Rishkesh)
संभाला कैफे आप लंच और ब्रेंच के लिए चुन सकते हैं। यहां पहाड़ों का शानदार नजारा दिखता है। वहीं इस कैफे में आप नॉर्थ, साउथ और कई तहर के फूड का मजा ले सकते हैं।
5) ट्वेल मोकंस कैफे (12 Monks)
अगर आप पार्टी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ट्वेल मोकंस कैफे विजिट करें। यहां पर देश ही नहीं विदेशों के टूरिस्ट भी आते हैं।
6) किस महीने में प्लान करें ऋषिकेश ट्रिप (Which month is best for Rishikesh)
ऐसे में अगर आप भी ऋषिकेश जाने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कब ट्रिप प्लान करें तो अक्टूबर से लेकर मार्च तक ये जगह ज्यादा सुहावनी रहती है। हालांकि,किसी भी मौसम में ऋषिकेश घूमा जा सकता है।
7) ऋषिकेश घूमने का बजट (How much does a 2 day trip to Rishikesh cost)
दिल्ली से ऋषिकेश पास में है। यहां से सीधा बस से आप ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। ट्रेवल में 1 हजार से ज्यादा का खर्चा नहीं आएगा। इसके बाद आप लक्षमण झूले तक ऑटो ले सकत हैं। वहीं नॉर्मल बजट के होटल 3-4 हजार में मिल जाएंगे। घूमनें में 5-6 हजार का खर्चा। कुल मिलाकर आप 10-12 हजार में ऋषिकेश घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Udaipur Trip: उदयपुर ट्रिप खास बनाएंगे ये कैफे, शानदार व्यू संग मिलेगा बहुत कुछ