- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- वैलेंटाइन डे पर आशिक को बनाना है दीवाना, तो स्किन और मेकअप को लेकर अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
वैलेंटाइन डे पर आशिक को बनाना है दीवाना, तो स्किन और मेकअप को लेकर अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
लाइफस्टाइल डेस्क. वैलेंटाइन पर पिया की नजर ना हटें इसे लेकर लड़कियों की तैयारी अंतिम स्टेज पर पहुंच गई है। ड्रेस,मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल कैसे बनाना है उसके बारे में सोच रही हैं। तो चलिए बताते हैं लास्ट मिनट में आप कैसे खुद को सजा संवार सकती हैं
| Published : Feb 13 2023, 11:07 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
गुलाब जल से लाए निखार
अगर सर्दी के मौसम में आपकी स्किन की चमक खो गई है तो फिर झटपट निखार लाने के लिए इसे गुलाब जल का टच दें। गुलाब जल को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें रूई की फाहे भिगोकर फ्रिज में रख दें। इसके बाद रूई के फाहे से स्किन को साफ करें। हर दिन गुलाब जल से स्किन को टोन करने ग्लो बढ़ता है।
अंडा शहद स्किन को करेगा टाइट
स्किन को टाइट करने के लिए अंडा और शहद को शामिल कर सकती हैं। अंडे के सफेद भाग में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए। फिर इसे सूखने पर पानी से धो दें।
अखरोड का स्क्रब
ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए अखरोट का इस्तेमाल करें। अखरोट पाउडर बनाए। फिर इसमें शहद और दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर इसे लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर रगड़ते हुए साफ करें और पानी से धो लें।
बालों को बनाए रेश्मी और चमकदार
अगर बाल ज्यादा ऑयली है तो फिर चाय की पत्ती से इसमें खूबसूरती ला सकते हैं। चार से पांच कप पानी में चाय को उबाल लें। फिर इसे ठंडा करके छान लें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों पर लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी होते हैं।
ऐसे लाएं बालों में वॉल्यूम
वॉल्यूम बढ़ाने के लिए बालों में कंघी करें और फिर बालों को पीछे से आगे की ओर ब्रश करते हुए उल्टा ब्लो ड्राई करें। इससे बालों में वॉल्यूम आता है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो फिर ये काफी असरदार साबित होगा।
मेकअप का रखें खास ख्याल
वैलेंटाइन डे पर अगर आप दिन में डेट पर जा रही हैं तो लाइट शेड्स का मेकअप इस्तेमाल करें।लाइट ब्राउन, पिंक, पीच कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके साथ आईलाइनर और मस्कारा लगाएं। लिपस्टिक पिंक या फिर रेड इस्तेमाल करें।
अगर आप डेट पर नाइट में जा रही हैं तो फिर स्मोकी आइलुक रखें। थोड़ा हैवी मेकअप करें। डार्क लिपस्टिक लगा के लुक को कंप्लीट करें। याद रखें अच्छा परफ्यूम लगाना ना भूलें।