सार

घर के सदस्यों की बुद्धि और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स। पीतल के लोटे में सरसों, चांदी का सिक्का और लक्ष्मी-नारायण दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क: वास्तु के अनुरूप चीजें करने से घर का वातावरण शांतिमय बनता है। इतना ही नहीं अगर वास्तु के अनुसार हम कुछ उपाय करें, तो इससे घर के सदस्यों को भी फायदा पहुंचता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे उपाय के बारे में जिसे करने से घर का हर एक सदस्य बुद्धिमान होता है, दिमाग में नेगेटिविटी का संचार नहीं होगा और इससे घर का माहौल भी पॉजिटिव बनेगा। अगर आपके घर में पढ़ने वाले बच्चे हैं, तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए।

जय मदान ने शेयर की वास्तु टिप्स

इंस्टाग्राम पर डॉ. जय मदान ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से उपाय से आप घर के सदस्यों की ब्रेन पावर और पॉजिटिविटी को इनक्रीस कर सकते हैं। इतना ही नहीं इससे घर में लक्ष्मी नारायण का वास भी होगा। इसके लिए सबसे पहले एक पीतल का साफ लोटा लें, इसमें पीली सरसों डालें। पीली सरसों बृहस्पति यानी कि जुपिटर को रिप्रेजेंट करती है। इसके साथ आप एक चांदी का सिक्का इस लोटे में डालें। चांदी चंद्रमा को रिप्रेजेंट करती है। अब इस लोटे को घर के नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में रखें। ऐसा करने से घर में मौजूद सदस्यों की ब्रेन पावर इनक्रीस होती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढे़ं- पोंगल की रंगोली: घर को दें खूबसूरत और ट्रेडिशनल टच

पीतल के लोटे के साथ लगाएं लक्ष्मी नारायण दीप

घर के नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में जहां पर आपने सरसों और चांदी के सिक्के से भरा हुआ लोटा रखा है। उसके पास एक लक्ष्मी नारायण के नाम का दीप भी रोज शाम को जलाएं। इस दीपक में शुद्ध घी, गुलाब की पंखुड़ी, इलायची, तुलसी के पत्ते और साथ में केसर डालकर इसका दीपक रोज शाम को लोट के पास जलाएं और आप देखेंगे कि आपके घर में लक्ष्मी नारायण का वास होगा और घर का हर एक सदस्य बुद्धिमान बनेगा।

और पढ़ें- घर को सजाने की टेंशन खत्‍म! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर

कम बजट-कम टाइम में झट से सज जाएगा ड्रीम होम, बस अपनाएं ये 5 तरीके