Velvet Lehenga Designs: विंटर वेडिंग के लिए अगर अपनी लाडली के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं, तो वेलवेट फैब्रिक में चुनें। स्टाइल के साथ-साथ ये आपकी बेटी की गर्माहट भी देगी। यहां पर कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।

Velvet Lehenga Designs For Daughter: विंटर वेडिंग में अक्सर स्टाइट शॉल और स्वेटर के अंदर ढक कर रह जाते हैं। खासकर बच्चों को लेकर पैरेंट्स ज्यादा ही प्रोटेक्टिव होते हैं। छोटी बच्चियों को ठंड लग जाएगी ये सोचकर एथनिक वियर को स्वेटर और टोपी के नीचे छुपा देते हैं। जिसकी वजह से टीनएज बेटियां गुस्सा भी करती हैं। लेकिन अगर आप वेलवेट में उनके लिए एथनिक वियर खरीदती हैं, तो फिर वो गर्माहट और स्टाइल दोनों देगी। यहां पर हम वेलवेट लहंगा डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बजट के अंदर खरीद कर बेटियों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

वन शोल्डर थ्रेड वर्क वेलवेट लहंगा

7-14 साल की बेटियों के लिए आप इस तरह का लहंगा खरीद सकती हैं। वन शोल्डर ब्लू वेलवेट लहंगा पर थ्रेड और सितारों का काम किया गया है। जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है। विंटर के साथ-साथ आप इस तरह का लहंगा समर में भी पहना सकती हैं। इस लहंगा में आपकी लाडली प्रिसेंज लगेगी। मिंत्रा पर आप इस लहंगा को हैवी डिस्काउंट के साथ 775 रुपए में खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकती हैं।

मैरुन वेलवेट स्क्वायर नेक थ्रेड वर्क लहंगा

Velvet Square Neck Thread Work Lehenga आप अपनी लाडली को वेडिंग में पहना सकती हैं। लहंगा पर थ्रेड का सुंदर काम है। इसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा जोड़ा गया है। मिंत्रा पर यह लहंगा आपको 775 रुपए में मिल जाएंगा। विंटर में इस लहंगा के साथ आप वेलवेट जैकेट भी जोड़ सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी नेवी ब्लू वेलवेट लहंगा

हैवी एंब्रॉयडरी नेवी ब्लू लहंगा छोटी लड़कियों पर बहुत ही सुंदर लगता है। इस लहंगा पर मोटिफ्स एंब्रॉयडरी किया गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज और दुपट्टा के साथ इस लहंगा को जोड़ा गया है। आप इस तरह का लहंगा अमेजन से खरीद सकती हैं। 4-14 साल के उम्र की बच्चियों के लिए यह लहंगा अवेलेबल हैं। कीमत की बात करें तो यह लहंगा आपको इस साइट पर 599 रुपए में मिल जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।