सार

Unique European destinations to visit: स्वालबार्ड, नॉर्वे के आर्कटिक सर्कल में स्थित एक खूबसूरत आइलैंड है, जहां बिना वीजा के रहना और काम करना संभव है। यहां बर्फीली पहाड़ियां और नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत अनुभव मिलेगा।

ट्रैवल डेस्क। जिंदगी में हर कोई यूरोप एक बार जरूर घूमना चाहता है लेकिन कभी किसी का बजट एलॉऊ नहीं करता तो किसी को वीजा नहीं मिलता। वैसे ही शेंगेन वीजा लेना बहुत मुश्किल काम है लेकिन अगर कहा जाए कि यूरोप में एक ऐसी जगह भी स्थित है जहां रहने और काम करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी तो क्या कहेंगे? दरअसल हम बात कर रहे हैं स्वालबार्ड नाम के एक खूबसूरत आईलैंड की। जो आर्टिकल्स सर्कल के ऊपर स्थित है। इस जगह पर साल भर के ज्यादातर महीने बर्फ से ढके रहते हैं।

खास है स्वालबार्ड की नीतियां

स्वालबार्ड पर भले नॉर्वे का अधिकार हो लेकिन यहां पर खास इमीग्रेशन नीति अपनाई जाती है।‌ 1920 की स्वालबार्ड संधि के मुताबिक, इस आइलैंड पर कोई भी व्यक्ति बिना वीजा या फिर रेजिडेंस परमिट के आ सकता है और काम कर सकता है। इतना ही नहीं वे यहां बिना किसी टाइम लाइन के रूक सकते हैं। यानि चाहे आप यूरोपियन यूनियन से हो या फिर अमेरिका या फिर एशिया से छुट्टी के लिए यहां पर आ सकते हैं।

नॉर्वे से होकर जाता स्वालबार्ड का रास्ता

स्वालबार्ड में भले वीजा नहीं लगता हो पर यहां तक पहुंचाने के लिए नॉर्वे के प्रमुख शहरों से होकर गुजरना पड़ता है। जहां पर वीजा की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा बर्फ से ढके पहाड़ और उसकी खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हो जाएंग लेकिन यहां रहना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि इस जगह का मौसम हमेशा ठंडा रहता है और तापमान माइनस में रहता है। सर्दियों में तो इस जगह का टेंपरेचर - 20 डिग्री तक गिर जाता है और लंबे वक्त तक अंधेरा रहता है। जबकि गर्मियों में 24 घंटे उजाला। यहां पर लोगों की संख्या बहुत कम मिलेगी। इसके अलावा आईलैंड पर वही लोग आ सकते हैं जिनका हेल्थ इंश्योरेंस होता है। यहां पर आपको इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं मिल जाएगी लेकिन उसका पैसा खुद देना होगा।

नॉर्दर्न लाइट्स के लिए मशहूर स्वालबार्ड

नॉर्वे की तरह स्वालबार्ड में भी नॉर्दर्न लाइट्स देखी जा सकती है। आप नॉर्दर्न लाइट्स का मजा उठाना चाहते हैं तो सही प्लान और परफेक्ट टाइम के साथ आए। नॉर्दर्न लाइट्स देखने के लिए सबसे अच्छा वक्त पोलर नाइट्स माना जाता है जो अक्टूबर से फरवरी तक चलती है। इस वक्त यहां पर गहरा अंधेरा होता है जो नॉर्दर्न लाइट्स देखने के लिए बिल्कुल बेस्ट है। आप यहां रात के 6:00 से लेकर आधी रात तक और फिर सुबह 4:00 बजे से लेकर 8:00 तक इन नजारों को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: सस्ता+शानदार, इन 8 सस्ते देश बने भारतीयों के फेवरेट