Yellow saree on Guru Purnima pooja: गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा के लिए पहनें पीले रंग की साड़ी और पाएं पारंपरिक और आकर्षक लुक। जानिए सिल्क, शिफॉन और प्लीटेड पीली साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन के बारे में।
Guru Purnima pooja saree look: गुरु पूर्णिमा के दिन महिलाएं घर में पूजा करती हैं और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। आप इस खास मौके पर पीले रंग की साड़ी पहन खुद को सजा सकती हैं। पूजा के दौरान पीले रंग की साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है। आईए जानते हैं कुछ पीले रंग की साड़ी के कलेक्शन के बारे में जो आप पूजा के लिए चुन सकती हैं।
सिल्क जरी वर्क पीली साड़ी
गुरु पूर्णिमा की पूजा के दौरान आप सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ हल्के एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज पहनें। सिल्क साड़ी के बॉर्डर में हल्का जरी वर्क किया गया है और ओवरऑल साड़ी सिंपल है। हल्के वर्क की साड़ी को आसानी से कैरी भी किया जा सकता है और हल्की लाइट ज्वेलरी के साथ टीमअप करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
शिफॉन येलो साड़ी
पूजा के लिए शिफॉन फैब्रिक में भी पीली साड़ी का कलेक्शन पसंद कर सकती हैं। साड़ी में मिरर वर्क है और साथ ही हल्का बॉर्डर है। ऐसी साड़ी को आप कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पेयर कर बेहद खूबसूरत दिखेंगी। आपको पीले रंग में भी कई ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे। अगर अब तक पीले रंग की साड़ी नहीं खरीदी है तो वॉर्डरोब को इस रंग से सजा लें। पूजा के दौरान ऐसी साड़ियां आपको गृहलक्ष्मी सा सुंदर लुक देंगी।
प्लीटेड येलो साड़ी पहन पूजा में जाएं सज
अगर प्लेन साड़ी पहनना चाहते हैं तो उसमें भी आप फैशनेबल लुक चुन सकती हैं। आजकल प्लीटेड साड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। ऐसी साड़ियों में किसी प्रकार का प्रिंट नहीं होता लेकिन इसका प्लीटेड लुक काफी फैंसी दिखता है। आप ऐसी साड़ियों को कंट्रास्ट कलर के पिंक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
