सार
ऑफिस डेस्क की साफ सफाई हो या उसमें रखी चीजें, सब कुछ का असर हमारे जीवन, हमारी तरक्की और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। हमारी कामयाबी और टेंशन फ्री लाइफ के लिए हमारा काम करने वाला मेज या डेस्क का व्यवस्थित और साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है। वास्तु शास्त्र में इसके लिए कुछ नियम बताया गया है, जिसके अनुसार हमारा ऑफिस डेस्क या काम करने वाला मेज होना चाहिए। यदि हम अपने ऑफिस डेस्क को वास्तु के अनुसार मेंटेन रखते हैं, तो इससे हमारी परेशानी तो कम होगी ही साथ ही हमें हमारे काम में तरक्की और नई ऊंचाइयां भी मिलेगी। चलिए तो जान लेते हैं कि वो क्या चीजें है, जिसे हमें अपने डेस्क से तुरंत हटा देना चाहिए।
इन पांच चीजों को आज ही करें अपने डेस्के से बाहर
मृत कांटेदार पौधे:
मर चुके या मुरझाए हुए पौधे या कांटेदार पौधे जीवन में नकारात्मकता और ऊर्जा की कमी को दर्शाते हैं। ये ऑफिस डेस्क पर रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और मनोबल भी प्रभावित होता है।
टूटे हुए या खराब चीजें:
ऑफिस डेस्क पर टूटे हुए सामान जैसे की पुराने पेन, खराब डिवाइस या कोई टूटा हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान रखना वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता। यह कार्यक्षमता में कमी और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है।
गंदे या अव्यवस्थित डॉक्यूमेंट:
फाइलें और डॉक्यूमेंट अगर डेस्क पर बिखरे हुए हों, तो यह मानसिक दबाव और परेशानी का कारण बनता है। अव्यवस्था से न केवल काम में दिक्कत होती है, बल्कि यह मानसिक शांति को भी प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़ें: Home Decor Vastu: घर को बनाएं लक्ष्मी का वास, होम डेकोर में करें ये 10 बदलाव!
अलमारी या डेस्क में फेल प्रोजेक्ट या प्लान:
किसी भी अव्यवस्थित, अधूरी या फेल प्रोजेक्ट को डेस्क पर रखना नकारात्मकता को बढ़ावा दे सकता है। इनसे मानसिक बोझ और कार्य में रुकावट आ सकती है।
धातु की वस्तुएं या धुंआ:
ऑफिस डेस्क पर बहुत अधिक धातु की वस्तुएं या कोई ऐसी वस्तु जो धुंआ छोड़ती हो, जैसे जलता हुआ इन्केंस, नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। यह दिमागी तनाव और काम में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: किचन में पानी से जुड़ी ये छोटी गलतियां जल्द बना देगी कंगाल