Coconut Husk Reuse Idea: अक्सर लोग नारियल के फल और पानी का इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ, इसे फेंकेने के बजाए इस्तेमाल करने के 5 तरीके बताएंगे।

World Coconut Day 2025: भारत में नारियल का इस्तेमाल सिर्फ हेल्थ और फूड के लिए नहीं होता, बल्कि इसका इस्तेमाल पूजा के लिए भरपूर मात्रा में होता है। हिंदू धर्म में नारियल को देव फल यानी जिसका उपयोग देवताओं के पूजा में होता है। अक्सर लोग इसके फल और पानी का इस्तेमाल करते हैं और सूखे छिलके को कचरे में फेंक देते हैं। जबकि यह नारियल का छिलका भी बहुत कीमती है, जो कि घर, बगीचे और डेकोर के लिए इको-फ्रेंडली तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्ल्ड कोकोनट डे 2025 के मौके पर चलिए जानते हैं कि सूखे नारियल के छिलके को कैसे इस्तेमाल कर न सिर्फ पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि घर को भी क्रिएटिव टच दिया जा सकता है।

नारियल के छिलके को ऐसे करें घर पर इस्तेमाल नहीं होगा एक भी टुकड़ा बर्बाद

गार्डनिंग के लिए बेस्ट पॉट

सूखे नारियल के छिलके को अगर आप दो हिस्सों में काट लें तो यह एक नेचुरल फ्लावर पॉट की तरह काम करता है। इसमें मिट्टी भरकर आसानी से छोटे पौधे उगाए जा सकते हैं। यह न केवल देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि मिट्टी की नमी को भी लंबे समय तक बनाए रखता है। खासकर हर्ब्स और डेकोरेटिव पौधों के लिए यह एक सस्टेनेबल गार्डनिंग ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse

होम डेकोर के लिए डेकोरेटिव आइटम

नारियल का सूखा छिलका घर की डेकोरेशन में भी काम आता है। हल्की सी क्राफ्टिंग और पेंटिंग करके इसे डेकोरेटिव बाउल, कैंडल होल्डर या शोपीस बनाया जा सकता है। कई लोग इसमें छोटे-छोटे बीड्स या पेंटिंग करके यूनिक होम डेकोर प्रोडक्ट तैयार करते हैं। यह न केवल घर को नेचुरल टच देता है बल्कि मेहमानों की नजर में भी खास दिखता है।

आग जलाने के लिए करें यूज

गांव-देहात में सूखे नारियल के छिलके को ईंधन और चारकोल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह आसानी से जलता है और लंबे समय तक ताप बनाए रखता है। कई जगह इसे बार्बेक्यू और स्मोकिंग फूड के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इससे न केवल पैसों की बचत होती है, बल्कि यह प्लास्टिक या केमिकल वाले कोयले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और नेचुरल होता है।

इसे भी पढ़ें- How To Reuse Old Plastic Bottles: टूटी बोतलें नहीं हैं बेकार! इन अमेजिंग तरीकों से करें रियूज

ब्यूटी और स्किन केयर मेंभी करें इस्तेमाल

नारियल के छिलके से निकले फाइबर का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रबर के रूप में किया जा सकता है। यह स्किन की डेड सेल्स को हटाने और घर की सफाई दोनों के लिए बेहतरीन है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी नारियल के शेल पाउडर को एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। 

क्रिएटिव आर्ट्स और DIY प्रोजेक्ट्स

अगर बच्चों को क्राफ्टिंग का शौक है तो सूखा नारियल का छिलका उनके लिए बेस्ट मैटेरियल है। इससे वे पेंटिंग, खिलौने, पेन होल्डर या मिनी बर्ड फीडर बना सकते हैं। यह जीरो-वेस्ट क्राफ्टिंग का अच्छा तरीका है और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी बनाया।