Up To 80% Off Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि नवंबर के आखिरी हफ्ते से जारा, सेफोरा, एच&एम, नाइकी, एडिडास और अजियो जैसे बड़े ब्रांड्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाले हैं। 

Black Friday Sale 2025 India: अगर आपको भी ब्रांडेड कपड़े, जूते, मेकअप खरीदने का शौक है, लेकिन इनकी कीमत देखकर आप इन्हें खरीद नहीं पाते हैं? तो अब इन्हें खरीदने के लिए ब्लैक फ्राईडे सेल आने वाली है, जिसमें आपको 80% तक का ऑफ मिलेगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि जारा, सेफोरा, अजियो, नाइकी, एडिडास जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स पर कब से ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू होने वाली है, तो आइए देखते हैं एक वीडियो, जिसमें सेल से जुड़ी सारी अपडेट दी गई है।

लग्जरी ब्रांड पर कब से शुरू होगी ब्लैक फ्राईडे सेल

इंस्टाग्राम पर checkout.kar नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें ब्लैक फ्राईडे सेल 2025 की लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि जारा, एच&एम, एडिडास, नाइकी जैसे बड़े ब्रांड्स पर कब और कितने प्रतिशत तक की सेल आएगी-

View post on Instagram

जारा

फेमस लग्जरी ब्रांड जारा पर 28 नवंबर से अप टू 50% की सेल शुरू होने वाली है।

और पढ़ें- Makeup Sale Online: फेस्टिव ऑफर में मेकअप प्रोडक्ट पर मिल रही है भारी छूट, लूट सकते हो तो लूट लो

अजियो

अगर आप मल्टी ब्रांड स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो 25 नवंबर से 80% तक की ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू होने वाली है।

एच&एम

एच&एम एक इंटरनेशनल ब्रांड है, जिसके कपड़े, शूज, एसेसरीज GenZ को बहुत पसंद आते हैं। अगर आप एच&एम में ब्लैक फ्राइडे सेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 29 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। जहां पर आपको 30% तक ऑफ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Saree Designs: 1K में नीता अंबानी जैसा रिच लुक ! 76% डिस्काउंट पर देखें साड़ी ऑप्शन

सेफोरा

सेफोरा में आपको अलग-अलग ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो काफी एक्सपेंसिव होते हैं। लेकिन अगर आप इसे 60% तक ऑफ में खरीदना चाहते हैं, तो 29 नवंबर से सेफोरा में ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू होने वाली है।

नाइकी-एडिडास

नाइकी-एडिडास जैसे बड़े स्पोर्ट्स ब्रांड पर भी 25 नवंबर से अप टू 60% ऑफ की ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स वेयर या शूज खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

डायर

डायर एक लग्जरी ब्रांड है, जिसके परफ्यूम, मेकअप, बैग्स काफी फेमस है। ऐसे में अगर आप डायर के आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो इसकी सेल 29 नवंबर से शुरू होने वाली है।

View post on Instagram

इन ब्रांड्स पर भी लगेगी सेल

इसके अलावा फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, डेकाथलॉन, अमेजॉन, रिलायंस ट्रेंड, शॉपर्स स्टॉप, फैब इंडिया और बीबा जैसे ब्रांड पर भी नवंबर के आखिरी हफ्ते से ब्लैक फ्राईडे सेल शुरू होने वाली है। जहां पर आपको 70-80% तक का ऑफ दिया जाएगा। तो देर किस बात की नवंबर में अगर आप भी मल्टी ब्रांड चीजें कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो अप टू 80% तक का मजा आप इन बड़े ब्रांड पर उठा सकते हैं।