सार

सर्दी के मौसम में चेहरे का कलर डल हो जाता है। चेहरे की सॉफ्टनेस छीन जाती है। इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। आलू एक ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में पाया जाता है। सर्दी में आलू के पराठे तो सभी को पसंद हैं। लेकिन आलू से अपने स्किन की रंगत को भी बरकरार  रख सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।

लाइफस्टाइल डेस्क. सर्दी के मौसम में मेरा चेहरा पूरी तरह से ड्राई हो जाता है। कई तरह के क्रीम लगाने के बाद भी रंगत वापस नहीं लौटती है। तो मैंने किचन की तरह रुख किया चेहरे की चमक वापस लाने के लिए और मेरे हाथ आया आलू। कुछ दिन के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत लौट आई। ये कहना है बिहार के सासाराम की रिचा की, जो एक ब्यूटी पालर चलाती हैं। वो भी अपने फीमेल कस्टमर को आलू का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। आइए जानते हैं आलू का कैसे इस्तेमाल करके चेहरे पर गोरापन और ग्लो ला सकते हैं।

आलू और नींबू
आलू में भरपूर मात्रा में  मिनरल्स और विटामिन पाया जाता है। जो चेहरे पर रंगत लाता है। वहीं, नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से एक्ने और मुहांसे की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। दोनों को मिलाकर लगाने पर चेहरे की हर समस्या से छुटकारा मिलता है। 2 चम्मच आलू के रस में नींबू और शहद को मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्का मसाज करें।10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो दें। सप्ताह में दो से तीन बार करने पर असर खुद ब खुद देखने को मिलेगा।

आलू और टमाटर 
उबले हुए आलू में टमाटर का पेस्ट मिलाएं। फिर इसमें शहद डालकर चेहरे पर फेसबैक की तरह इस्तेमाल करें। 10 मिनट बाद इसे धो दें। कुछ दिन के इस्तेमाल के बाद आप देखेंगे कि आपका चेहरा ना सिर्फ ग्लो कर रहा है, बल्कि गोरापन भी आ गया है।

आलू और चावल
आलू का पेस्ट और चावल का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। आप चाहें तो नींबू की कुछ बूंदे भी डाल सकती हैं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब यह सूख जाएं तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटा दें और फिर पानी से धो दें। यह चेहरे पर मौजूद टैनिंग को दूर करता है।

आलू और दही
आलू का पेस्ट बनाकर इसमें 2 चम्मच दही मिला लें। साफ चेहरे पर इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। वीक में 3 बार इस्तेमाल करने से इसका असर तुरंत दिखाई देने लगेगा। सर्दी में चेहरा सॉफ्ट और पिगमेंटेशन फ्री होगा।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Asianet hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है।)

और पढ़ें:

खाने में नहीं लगाने में भी कमाल है इस चीज का तेल, मिलेंगे गजब के फायदे

डॉक्टर ने दी चेतावनी, लिंग को बड़ा करने की सर्जरी आपके Sex life को कर सकता है बर्बाद