सार
बचपन में हुए शारीरिक शोषण ने ऐसा दर्द दिया है कि 30 साल की उम्र में भी उसे भूल नहीं पा रही हूं। अपने अंकल के हाथों यौन शोषण की शिकार हुई लड़की की कहानी झकझोर देगी।
रिलेशनशिप डेस्क.सात साल की उम्र से मेरे चाचा ने मेरा यौन शोषण किया। लेकिन किसी ने यहां तक की मेरी मां ने भी मेरा भरोसा नहीं किया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। दिल को झकझोर देने वाली कहानी रोहिणी (बदला हुआ नाम) की है। 30 साल की होने के बाद भी वो उस दर्द को भूल नहीं पाई हैं। जिसने उसकी जिंदगी बर्बाद की है उसे सजा दिलाना चाहती है। तो चलिए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की राय क्या है।
रोहिणी कहती है कि मेरे साथ जो हुआ उससे उबरने की मैंने कोशिश की है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं। मैं दुखी रहती हूं, मुझे पैनिक अटैक आते हैं। इतना ही नहीं मैं किसी पर भरोसा नहीं कर पाती हूं। सेक्स करना कठिन लगता है। मुझे लगाता है कि बचपन में हुई घटना ने मेरी जिंदगी को तबाह कर दिया है।
वो आगे बताती है कि जब वो 7 साल की थी तब छोटे अंकल ने मेरे साथ रिश्ता बनाया था। उस वक्त मैं कुछ समझ नहीं सकती थी। लेकिन दर्द होता था। ये बात मैं अपनी मां और बुआ को बताया। लेकिन किसी ने मुझपर विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी बात नहीं करना चाहिए। इसके बाद मैंने दोबारा इसका जिक्र नहीं किया। हालांकि अंकल साथ में नहीं रहते थे वो आते-जाते थे। 3 साल तक वो मेरे साथ गलत करते रहें। इसके बाद वो दूसरे राज्य में चले गए और सिलसिला बंद हो गया।
लेकिन उन तीन सालों में मेरे साथ जो हुआ उसकी यादें मिट नहीं पाई। कभी-कभी सब सपना जैसा लगता है। मेरा दिमाग काम नहीं करता है। मेरे अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मैं अपने अंकल को सजा दिलाना चाहती हूं। मेरी जिंदगी को उसने तबाह कर दिया और खुद एक अच्छी जिंदगी जी रहा है। हालांकि वो अब बूढ़ा हो गया है। क्या मैं अब भी कानूनी मदद ले सकती हूं?
एक्सपर्ट की राय-मैं समझ सकती हूं कि आपके लिए ये सब कितना भयानक रहा होगा। आपकी मां का आप पर विश्वास नहीं करना काफी दुखद है। ऐसी चीजों को तब तक नहीं भुलाया जा सकता है जबतक की करने वाले को सजा ना मिलें। आपके साथ क्या हुआ इसकी सूचना देने में अभी देर नहीं हुई है। आप अपने घरवालों को अब भी बता सकती हैं और कानूनी मदद भी ले सकती हैं।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
ब्लैक डायरी: पहली बार प्यार, SEX और अब तबाही के अंधेरे में जिंदगी खत्म होने का डर
ब्लैक डायरी: बड़ी हो गई बेटी..तन्हाई में किसी और से जुड़ गया दिल, कैसे लाऊं दूसरी पत्नी