Neena Gupta On Intimacy Desire: 'पंचायत' वेब सीरीज की एक्ट्रेस नीना गुप्ता उम्र से जुड़ी रोमांस की वर्जनाओं को बेबाकी से तोड़ती हैं। वो कहती है कि उम्र के साथ चाहत कम नहीं होती है।
Older Women Intimacy Desire: अक्सर ये माना जाता है कि बढ़ती उम्र में महिलाओं के अंदर इंटिमेसी डिजायर कम हो जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कुछ और ही मानना है। उनका कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ रोमांस या अंतरंगता की इच्छा खत्म नहीं होती है। ओल्ड एज की महिलाओं में भी पार्टनर के साथ इंटिमेसी की इच्छा होती है।
'मेट्रो इन दिनो (Metro In Dino)' फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में नीना कहती है.'ये मत सोचो कि 60, 70 या 80 साल के आदमी या औरत को रोमांस की इच्छा नहीं होती। खासकर भारत की महिलाएं सोचती हैं कि 40 के बाद सब कुछ खत्म हो गया। लेकिन अब मैं देखती हूं कि मिडल एज की महिलाएं जिम जाती हैं, फिट रहना चाहती हैं। इच्छा तो होनी चाहिए ना, इच्छा से ही तो वो नूर आता है। जब सांस में सांस है, तो सपना कौन नहीं देखता?'
उम्र के साथ इच्छाएं नहीं होती खत्म ?
नीना गुप्ता ने महिलाओं के उस सोच को बड़ी साफ और मजबूत आवाज में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें लगता है कि उम्र के साथ उनकी इच्छाएं खत्म हो जानी चाहिए। खासकर मां बनने के बाद, कई महिलाएं सोचती हैं कि अब उन्हें अपने मन की नहीं सुननी चाहिए। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ओल्ड एज की महिलाएं जागरूक हो रही हैं और शर्मिंदगी दूर करते हुए अपनी जगह वापस पा रही हैं।
उम्र बढ़ने के बाद भी क्यों जरूरी है अंतरंगता?
नीना गुप्ता की बातों को वैज्ञानिक रिसर्च भी सही साबित करती हैं। कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि उम्रदराज लोगों के लिए रोमांस और इंटिमेसी यानी अंतरंगता बहुत जरूरी है।
- AARP की एक रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल से ऊपर के 61% वयस्क मानते हैं कि सेक्सुअल एक्टिविटी उनके रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।
- National Council on Aging के मुताबिक, अच्छा रिश्ता और अंतरंगता मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है क्योंकि इससे शरीर में ‘ऑक्सिटोसिन’ नामक हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है, जो तनाव कम करता है।
- इसके अलावा, किसी के साथ इमोशनली कनेक्टेड होना सेक्योरिटी और आत्मविश्वास भी देता है, जो कि हेल्दी एजिंग के लिए जरूरी है।
