Relationship Tips for Couple: रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव क्यों जरूरी है, कैसे बढ़ाएं पार्टनर से इमोशनल कनेक्शन, कम्युनिकेशन, विश्वास और समझ से मजबूत करें अपना रिलेशनशिप। जानें टिप्स

Relationship में भावनात्मक जुड़ाव होना बेहद जरूरी है। जब तक एक-दूसरे के दिल को समझा न जाए, रिश्ता कभी मजबूत नहीं हो सकता है। Emotional Intimacy भरोसे को बढ़ाने के साथ हर मुश्किल में एक-साथ खड़ा रहने की ताकत देती है। कई बार सालों पुराने रिश्ते भी इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि सामने वाला साथी के मन को समझ नहीं पाता है, ऐसे में जानेंगे कि किस तरह रिलेशनशिप में इमोशनल इंटेमेसी को बरकरार रखा जा सकता है। 

रिश्ते में इमोशनल कनेक्शन कितना जरूरी है?

रिश्ता कोई भी हो, जबतक सामने वाले की बात और दिल को नहीं समझेंगे लड़ाईयां होती रहेंगी। एक-दूसरे का व्यवहार समझना, चिल्लाने की बजाय समझाना इमोशनल कनेक्शन होता है। पार्टनर खुद पर खुद जुड़ाव महसूस करेगा। यदि आपको भी लगता है कि साथ के साथ भावनात्मक तौर पर नहीं जुड़े हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें-रिश्ते में दूरी बढ़ा रही है चुप्पी? जानिए Communication की असली ताकत

पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन कैसे बनाएं ?

रिश्ते में कंफर्टेबल होने के लिए आपस में बातचीत करना जरूरी है। इसलिए Communication is key कहा जाता है। खुशी हो या फिर दुखी, हर बात पार्टनर से शेयर करें। अगर वो कुछ कह रहे हैं, तो कैजुअल लेने की बजाय सीरियस होकर चुनें और अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखें।

पार्टनर को समय न देना भी Emotionally Availability का बड़ा कारण है। हफ्ते में एक दिन जरूर साथ में बिताएं। बाहर नहीं जाना चाहते हैं, घर पर रहकर कुकिंग, मूवी या वॉकिंग कर सकते हैं। छोटा-छोटा बिताया हुआ समय रिश्ते को मजबूत बनाता है। 

ये भी पढ़ें- रिश्ते में कैसे लौटाएं जवानी वाला प्यार? 5 साइकोलॉजिकल टिप्स आजमाएं

जितना परफेक्ट इंसान क्यों न हो गलतियां हर किसी के होती है। एक ही मिस्टेक को प्वाइंट आउट करने से बचे। अगर वो गुस्सा करते हैं, तो इसकी बजाय दूसरी चीजों को सोचें कि उनमें अच्छाई भी है। गुस्सा शांत होते बात करते हैं, मानते हैं। ऐसी सोच रिलेशनशिप स्ट्रांग करने में मदद करेगी। 

रोमांटिक होने का मतलब हमेशा घूमना-फिरना या डेट नहीं होता है। इसकी बजाय आप Thank You, I Love You या फिर नोट छोड़ सकते हैं। जैसे ऑफिस के डिब्बे में लंच के साथ प्यारा सा मैसेज।

 रिश्ते में पार्टनर से ज्यादा Best Friend वाली वाइब रखें। एक-दूसरे से हंसे। ये आपको केवल करीब नहीं लाती बल्कि झगड़ों से भी बचाती है। 

भरोसा रिश्ते को मजबूत बनाता है। आपने जो कहा है वो जरूर करें। जैसे साथ में जाने का वादा किया है तो वक्त निकालकर एक साथ घूमने जाएं। ये रिलेशनशिप को सिक्योर करता है।