सार
दो बच्चों के पिता को प्यार हुआ लेकिन जब सामाजिक बंधन दोनों के मिलन में रोड़ा बन गया तो उसने खतरनाक कदम उठाया। पहले प्रेमिका को गोली मारी इसके बाद खुद की जान ले ली। घटना यूपी के सुल्तानपुर का है।
रिलेशनशिप डेस्क. यूपी के सुल्तानपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो फिल्मी स्टोरी जैसी है। यहां पर प्रेमी ने प्रेमिका से अगले जन्म में मिलने का वादा लेकर उसे गोली मार दी। इसके बाद खुद मौत को गले लगा लिया। हैरानी की बात यह है कि प्रेमी दो बच्चों का पिता है। वहीं, दो-दो मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। हर किसी की जुबान पर मृतक प्रेमी जोड़े की कहानी है।
हलियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बबुवान गांव में हुई इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले लिया। आगे की कार्रवाई पुलि कर रही है। तो चलिए बताते हैं पूरी कहानी। इस गांव में रहने वाले नागेंद्र प्रजापति का दिल यहीं रहने वाली एक लड़की के लिए धड़का। पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता नागेंद्र ने दुनिया की परवाह नहीं करते हुए उस लड़की के साथ इश्क फरमाने लगें।
क्या है पूरी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागेंद्र और उसकी प्रेमिका दोनों अलग जाति से ताल्लुक रखते थे। कुंवारी लड़की का अफेयर किसी शादीशुदा मर्द वो भी दो बच्चों के पिता के साथ चले तो इसकी मंजूरी ना तो फैमिली देती है और ना ही समाज। जब दोनों के प्यार की खबर फैमिली वालों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। ना तो प्रेमी के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार थे और ना ही प्रेमिका के। इतना ही नहीं प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
इस बात की जानकारी जब दो बच्चों के पिता नागेंद्र को लगी तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया। इस जन्म में प्रेमिका को हासिल न कर पाने वाले नागेंद्र ने अगले जन्म में मिलन की आस में उसे मिला और वादा लिया। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को शूट कर लिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
सामाजिक बंधन दोनों के बीच बना रोड़ा
मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि दो बच्चों के पिता ने युवती से प्रेम तो कर लिया लेकिन सामाजिक बंधन दोनों के बीच रोड़ा बन गया। जिसकी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करके उनके फैमिली को दे दिया गया है।
और पढ़ें:
जानें कौन है वो हसीना जिसने 18 साल की उम्र में छाप लिए 160 करोड़
Psychological Stress: शरीर को तिल-तिल मारता है मानसिक तनाव, जानें इसके लक्षण और इलाज