सार

शादी से पहले प्रेमी या मंगेतर अक्सर डेट पर चलने की मांग करते हैं। पर अगर कोई शख्स अपनी होने वाली पत्नी की पवित्रता का सबूत मांग बैठे तो लड़की क्या करे?

रिलेशनशिप डेस्क.आयशा (बदला हुआ नाम) की जिंदगी में वो दिन सबसे अहम था जब उसका रिश्ता तय हुआ। लड़का मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर है। घरवालों की रजामंदी से अरेंज मैरिज तय हुई। सगाई के बाद आयशा और उसके मंगेतर साहिल (बदला हुआ नाम) के बीच फोन पर पहली बार बातचीत हुई। कुछ दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा रहा। लेकिन फिर एक दिन साहिल ने आयशा के सामने ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनकर वो शर्म और गुस्से से लाल हो गई।

आयशा के मुताबिक, “मुझे ऐसा लगता था कि बाकी लड़कों की तरह साहिल भी मुझसे मिलने की जिद करेगा। मुझे डेट पर ले जाने की इजाजत मांगेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। साहिल काफी ट्रेडिशनल फैमिली से है इसलिए वो अफेयर या डेट जैसी बातों में यकीन नहीं रखता। पर उसकी सोच इतनी दकियानूसी होगी ये मुझे तब पता चला जब उसने अपने दिल की बात कही। एक दिन फोन पर हम दोनों कॉलेज लाइफ के बारे में बात कर रहे थे। मैंने उसे छेड़ने के लिए पूछा कि क्या उसका कभी कोई अफेयर रहा है। इस पर वो गुस्से में बोला कि ऐसा वो कभी सोच भी नहीं सकता। उसके बाद उसने मेरे अफेयर के बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया। अगले दिन फोन पर उसने फिर से वही बात छेड़ी और अजीबोगरीब शर्त रख दी। वो बोला कि शादी से पहले वो मेरा वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) करवाना चाहता है। पहले तो मुझे लगा कि वो मजाक कर रहा है। लेकिन जब उसने बार-बार जिद की तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने फोन काट दिया।“

आयशा को यकीन नहीं हुआ कि जिस शख्स से वो शादी करने वाली है वो उसके सामने इतनी घटिया शर्त भी रख सकता है। आयशा को समझ में नहीं आ रहा था कि वो इस मुसीबत से कैसे निपटे। घरवालों से भी इस बारे में बात नहीं कर सकती थी।

बकौल आयशा, “कुछ दिन बाद जब साहिल से मेरी फिर बात हुई तो उसने पहले तो सॉरी कहा लेकिन फिर अपनी जिद लेकर बैठ गया। अब मुझे भरोसा हो गया कि हो न हो उसे कॉलेज लाइफ वाली बातचीत के बाद से मुझ पर शक हो गया है। सच्चाई ये है कि कॉलेज में एक लड़के से मुझे प्यार तो था पर हम दोनों के बीच कोई शारीरिक रिश्ता नहीं था। अब मैं साहिल को कैसे समझाऊं कि मैं वर्जिन हूं। सवाल ये भी है कि जिसे शादी से पहले मुझ पर भरोसा नहीं वो शादी के बाद मुझसे कैसे रिश्ता निभाएगा। मैं बहुत कशमकश में हूं। प्लीज बताइए कि क्या करूं।

एक्सपर्ट कमेंट-सबसे पहली बात तो आप ये मान लीजिए कि आपका होने वाला मंगेतर काफी ऑर्थोडॉक्स फैमिली से है। उसके लिए मन से ज्यादा तन की पवित्रता अहम है। अरेंज मैरिज में अक्सर ऐसा होता है और बाद में दोनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए पहले तो आपको ये तय करना होगा कि क्या आप किसी ऐसे लड़के से शादी के लिए तैयार हैं जिसे भरोसा दिलाने के लिए किसी मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत है। अगर आप घरवालों की मर्जी के खिलाफ नहीं जा सकतीं तो कम से कम उन्हें ये सच्चाई तो बता ही सकती हैं। आगे का फैसला उन्हीं को करने दीजिए। आप अपनी बहन या मां से इस बारे में बात कर सकती हैं। जैसा कि आपने बताया, ऐसा लगता नहीं कि इस बारे में लड़के से बात करने से कोई फायदा होने वाला है। उसने अपनी शर्त रखकर अपनी सोच और फितरत दोनों जाहिर कर दी है। इसलिए बेहतर है कि आप इस बारे में खुद कोई बड़ा फैसला लें। क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है कि दिल कड़ा करके अभी इस रिश्ते को ठुकरा दें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )