- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Hanuman jayanti 2023: बच्चे में चाहते हैं हनुमान जैसे गुण, तो उन्हें सिखाएं मैनेजमेंट के 5 तरीके
Hanuman jayanti 2023: बच्चे में चाहते हैं हनुमान जैसे गुण, तो उन्हें सिखाएं मैनेजमेंट के 5 तरीके
- FB
- TW
- Linkdin
चीजें सीखने की आदत
बताया जाता है कि हनुमान जी को बचपन से लेकर अंत तक कुछ ना कुछ सीखने की आदत रही है। उन्होंने शबरी के गुरु ऋषि मतंग से शिक्षा ली थी। साथ ही भगवान सूर्य से भी उन्होंने विद्या ग्रहण की थी। ऐसे में आप भी अपने बच्चे में हनुमान जी की तरह सीखने की लगन की आदत डालें।
काम करने की कुशलता
हनुमान जी के काम करने की शैली अनूठी थी और वह अपने हर काम में कुशल और निपुण थे। अपनी सेना के साथ समुद्र को पार करने के लिए कार्य की कुशलता और जिस बुद्धि के साथ हनुमान जी ने मैनेजमेंट किया उसी तरह से आप अपने बच्चों को उदाहरण देकर यह सिखा सकते हैं।
प्लानिंग और इंप्लीमेंटेशन
हनुमान जी को जब भी कोई काम सौंपा जाता था वह पहले उसकी प्लानिंग करते थे और फिर उसको इंप्लीमेंट करते थे। ठीक इसी तरह की आदत हम अपने बच्चों को भी सिखा सकते हैं कि कोई भी काम करने से पहले प्लानिंग करें। अपनी वैल्यू को समझो और फिर अपने कमिटमेंट को पूरा करें।
लीडरशिप क्वालिटी
लीडरशिप क्वालिटी आपके बच्चों को बाकी बच्चों से अलग बनाती है। कुछ ऐसी ही लीडरशिप क्वालिटी हनुमान जी में भी थी। वह वानर सेना के लीडर थे और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता उनमें थी, जो भगवान श्रीराम ने भी पहचान ली थी। ऐसे में आप अपने बच्चे में लीडरशिप क्वालिटी जरूर डेवलप करें।
हर परिस्थिति में खुश रहना
बड़ी से बड़ी मुश्किल भी क्यों ना आ गई हो पर पवन पुत्र हनुमान के चेहरे पर कभी चिंता, निराशा या शोक नहीं देखा। वो हमेशा मस्त और खुशमिजाज रहा करते थे। ऐसे में आप बच्चों को भी उनकी यह क्वालिटी सिखाएं की हर परिस्थिति में खुश रहे और बिना तनाव, निराशा और शोक के लगन से अपना काम करें।
और पढ़ें- Hanuman Jayanti Upay: हनुमानजी की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें, मिलेगा आशीर्वाद और टलेंगे बुरे दिन