Habits To Get Promotion: प्रमोशन पाना चाहते हैं? सही आदतें अपनाकर आसानी से करियर में तरक्की करें। जानिए कौन-सी हैबिट्स मैनेजर को इंप्रेस करती हैं और प्रमोशन दिलाने में मदद करती हैं।
Habits For Promotion in hindi: प्रमोशन किसे नहीं पसंद लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर प्रमोशन पाया कैसे जाए? प्रमोशन के लिए कठिन मेहनत करना, ज्यादा घंटे काम करना, मैनेजर को खुश करने की कोशिश जैसे उपाय लोग अपनाते हैं। कॉर्पोरेट प्रमोशन के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत से साथ काम करना ही काफी नहीं होता है। आपको इस बारे में अपने मैनेजर को जानकारी भी देनी पड़ती है। पुणे के एप्लाई ने सोशल मीडिया में कुछ हेबिट्स शेयर की हैं, जो आसानी से प्रमोशन दिलाने में मदद कर सकता है।
हर वीक काम की बनाएं लिस्ट
पुणे एप्लाई सोशल मीडिया में लिखते हैं कि आपको अपने सप्ताह की उपलब्धियों को एक डायरी में लिखना चाहिए। वह उपलब्धि भले ही कितनी भी छोटी क्यों ना हो? उसे जरूर लिखें और उसकी समीक्षा करें। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको यह हमेशा ध्यान रहेगा कि समय-समय पर कुछ नया ट्राई कर रहे हैं। ऐसा करने से प्रमोशन के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
हर महीने मैनेजर को भेजें मेल
आप हर महीने अपने मैनेजर को एक मेल भेज सकते हैं, जिसमें उन्हें यह बताएं कि आपने क्या नया काम किया है और उसका क्या नतीजा निकला? अपने योगदान के बारे में मेल में जरूर लिखें और साथ ही लर्निंग के बारे में भी बताएं। ऐसा करने से मैनेजर के ऊपर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है और आपके काम की तारीफ भी होती है।
और पढ़ें:
ऑफिस मीटिंग में जरूर लें हिस्सा
ऑफिस में जब भी मीटिंग हो, डिस्कशन में जरूर हिस्सा लें। आप सिर्फ 10 सेकंड में भी इनपुट दे सकते हैं। ऐसा करने से मीटिंग में आपकी उपस्थिति का पता चलेगा और सही इंप्रेशन भी पड़ेगा। अगर आप मीटिंग में चुप रहते हैं तो इससे बहुत ज्यादा बेड इफेक्ट पड़ता है।
मैनेजर से पूछे सही सवाल
आपको खुद की इप्रूवमेंट से लेकर कंपनी की प्रोग्रेस के लिए सही सवाल पूछना चाहिए। मैनेजर से सवाल पूछे कि किस तरह की स्ट्रेटजी भविष्य में अपनानी चाहिए और किन कमियों को दूर किया जाना चाहिए। ये प्रश्न बेहद अहम होते हैं।
