सार

एक पति ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के खाना न बना पाने की वजह से तलाक के बारे में सोचा। पत्नी के 31 साल की उम्र में भी साधारण रसोई काम न जानने पर सास ने भी सवाल उठाए, जिससे घर में झगड़ा हुआ।

सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक लोग लिंग भेद में विश्वास नहीं रखते। समानता ही उनका सिद्धांत है, फिर चाहे वो किचन हो या ऑफिस। लेकिन हकीकत में, हर जगह समानता देखने को नहीं मिलती। अपनी पत्नी के खाना न बना पाने की वजह से एक पति ने सोशल मीडिया पर तलाक के बारे में सोचने की बात लिखी। इसके बाद हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय और सलाह दी।

रेडिट पर युवक ने लिखा कि उसकी 31 साल की पत्नी स्ट्रॉबेरी काटना तक नहीं जानती, इसलिए ये रिश्ता आगे नहीं चल सकता। 28 साल के उस युवक को खाना बनाना पसंद है। शादी के बाद, पत्नी घर पर रहती है फिर भी वो ही खाना बनाता है। पूरा दिन ऑफिस के बाद घर लौटने पर पत्नी आराम करती रहती है। उसे ही किचन में जाकर खाना बनाना पड़ता है। इस बारे में बात करने पर पत्नी का कहना है कि खाना न बना पाना कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन सास के आने के बाद सब बदल गया।

माँ के आने पर भी वो ही खाना बना रहा था। पत्नी माँ के साथ बैठी रही। आखिरकार, माँ मदद के लिए किचन में आई तो वो भी उनके साथ गई। ग्रेवी बनाना या स्ट्रॉबेरी काटना तक नहीं आता था, यहाँ तक कि चाकू पकड़ना भी नहीं जानती थी। माँ ने ये देखा और उससे पूछा। माँ के जाने के बाद इस बात पर घर में झगड़ा हुआ। पत्नी का कहना था कि माँ के पूछने पर उसने उसकी मदद नहीं की और सबके सामने उसे शर्मिंदा किया। युवक ने लिखा कि उसने भी पत्नी को 31 साल की उम्र में चाकू न पकड़ पाने के लिए डाँटा। आखिर में, युवक ने इसका हल भी बताया - विवाह परामर्श और कुकिंग क्लास। इस पर कई लोगों ने अपनी राय दी। युवक ने अपने पोस्ट को अपडेट करते हुए लिखा कि अगर वो बर्दाश्त नहीं कर पाया तो तलाक ले लेगा।