सार
एक महिला ने अपने पति के साथ रिश्ते टूटने की कहानी को शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे उसके पति ने मूंछ और दाढ़ी की वजह से छोड़ दिया। अब उसके चेहरे के बाल ही उसकी पहचान बन गई है।
रिलेशनशिप डेस्क. प्यार का रिश्ता अब मन से नहीं तन से ज्यादा जुड़ने लगा है। तभी तो मनदीप कौर (Mandeep Kaur) से सात जन्म निभाने का वादा करने वाले उसके पति ने शादी के कुछ साल बाद ही उसे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद उनके चेहरे पर बाल आया और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गईं। पति का रवैया ऐसे बदला कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।
मनदीप बताती हैं कि शादी से पहले उनके चेहरे पर कभी बाल नहीं थे। लेकिन साल 2012 के बाद चीजें बदल गईं। उनके चेहरे और ठुड्डी पर बाल गए गए। चेहरे पर बाल देखकर पति तलाक की मांग करने लगा। जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेंटल हेल्थ से निपटने और खुद को ऐसी स्थिति में स्वीकार करने के लिए वो गुरुद्वारा जाने लगी। वो बताती हैं कि तब से, उस पर गुरु साहिब का आशीर्वाद है। वो अपने बालों के साथ खुद को स्वीकार करने लगी। उन्होंने इसे अपना लुक्स बना लिया। बाल मुंडवाने से मना कर दिया है।
मनदीप पगड़ी पहनती हैं और बाइक चलाती हैं
मनदीप ने खुद को पूरी तरह बदल दिया। वो दाढ़ी बढ़ा ली। पगड़ी पहनने लगी। अपने नए ट्रेडमार्क लुक को और बेहतर बनाते हुए अब मोटरबाइक चलाती हैं। जब तक वो बोलती नहीं है, लोग उन्हें पुरुष ही समझते हैं। मनदीप, पंजाब में अपने भाइयों के साथ काम करते हुए, खेती में हाथ बंटाती है।
हरमान ने सोशल मीडिया पर बनाया अपना नाम
मंदीप अकेली महिला नहीं हैं, जिन्होंने अपने चेहरे के बालों को स्वीकार किया है। स्लोघ की हरनाम कौर ने पहले इस बारे में बात की थी कि कैसे उन्होंने चेहरे के बालों को गले लगाना सीखा जो 11 साल की उम्र में बढ़ने लगे थे।12 साल की उम्र में पीसीओएस का पता चलने के बाद, अपनी दाढ़ी बढ़ाने का फैसला करने से पहले, हरनाम ने चार साल तक दो बार वीकेंड वैक्सिंग सेशन किया।द मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक दिन, मेरे जीसीएसई के तुरंत बाद, मैंने एक निर्णय लिया।इसमें बहुत ताकत लगी लेकिन मैंने सोचा, 'या तो मैं फिट होने की कोशिश कर सकती हूं या बन सकती हूं।'तब से, हरनाम सोशल मीडिया पर फेमस हो गई। वोग जापान, टीन वोग और कॉस्मो इंडिया में तस्वीर भी छपी।
और पढ़ें:
बिना किसी सर्जरी और दवा के 294 किलो के शख्स ने ऐसे घटाया 165 किलो वजन, सिर्फ रूटीन में बदली ये आदतें
Skin care tips: महंगे से महंगा फेस वॉश हो जाएगा फेल, जब ट्राई करेंगे ये पांच होममेड face wash