सार

पति-पत्नी के रिश्ते को विश्वास की डोर बांधती है। अगर ये डोर कमजोर हो जाए तो फिर इस रिश्ते का कोई मतलब नहीं बनता है। एक दिन यह टूट ही जाता है।

रिलेशनशिप डेस्क. शादी के 20 साल बाद भी पति का शक मेरे ऊपर कम नहीं हुआ है। वो आए दिन मेरा फोन चेक करता है। सवाल जवाब करता है। अब उससे अलग होना ही रास्ता बचा है। ये कहानी रोहिणी (बदला हुआ नाम) की है जो मुंबई में रहती हैं। आइए जानते हैं उनकी क्या है परेशानी और एक्सपर्ट किस तरह से उन्हें संभलने की सलाह देते हैं।

रोहिणी बताती हैं कि हमारी शादी को 20 साल हो चुके हैं और 13 साल का एक बेटा है। जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पति के साथ शुरुआत के कुछ सालों में अच्छा संबंध था। बिस्तर पर हम दोनों चिंगारी पैदा करते थे। लेकिन बेटा होने के बाद से हमारे बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगीं। वो ना जाने क्यों मेरे ऊपर शक करने लगा। वर्किंग होने की वजह से मुझे ऑफिस जाना पड़ता है। वो हमेशा पूछता है मेरे सहकर्मी कैसे हैं। एक बार उसने मेरे फेसबुक पर काफी अनुचित कमेंट किया था। जिसकी वजह से उसका अकाउंट बंद कर दिया गया था।तब से, उसने कभी भी मेरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ भी नहीं देखा।

वो आगे बताती है कि अब वो मेरा अकाउंट पासवर्ड मांगता है। मेरे पुरुष मित्रों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। कई बार उसे समझा चुकी हूं कि मेरा किसी के साथ संबंध नहीं है और ना होगा। मैं उससे प्यार करती हूं। लेकिन वो समझ नहीं रहा है। मैं सचमुच तंग आ गई हूं। रोज-रोज के किचकिच से मेरे बच्चे के भविष्य पर भी असर पड़ेगा और मेरे काम पर भी पड़ रहा है। ऐसा लगता है अब अलग होना ही रास्ता बचा है। क्या करूं समझ नहीं आ रहा है।

एक्सपर्ट की राय- यह हैरान करने वाली बात नहीं है। अगर आपका पति आप पर विश्वास नहीं कर पा रहा है तो कोई ना कोई वजह जरूर रही होगी। भले ही वो आपसे जुड़ा ना हो। हो सकता है उसके साथी का पार्टनर धोखा दे रहा हो और वो इसके बारे में आपके पति से चर्चा किया हो। या फिर आपके व्यवाहर से उसे लगा हो। भले ही आप गलत ना हो। अलग होना रास्ता नहीं है। पति को समझाएं कि आप उससे प्यार करते हैं और आपके साथ जो कुछ भी है उसका आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन आप पर आरोप लगाना और आपकी आलोचना करना आपको दूर धकेल रहा है। उसके साथ वेकेशन पर जाएं। बिस्तर की चिंगारी को दोबारा जिंदा करें। सब ठीक हो जाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )