सार
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। अगर ये एक बार टूट जाए तो दोबारा जुड़ना बहुत मुश्किल होता है। अगर ऐसा लगता है कि आप सामनेवाले के साथ उस एहसास में नहीं हो तो फिर समझदारी के साथ इस रिश्ते से निकल जाएं। लेकिन धोखा करना गलत है।
रिलेशनशिप डेस्क.मैंने लगभग एक साल से अपनी पत्नी के साथ सेक्स नहीं किया है। लेकिन हाल ही में मुझे बेडरूम के कूड़ेदान में प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट की रसीद मिली। जिसे देखकर मैं हिल गया...ये कहानी रोहित नंदन (बदला हुआ नाम) की है। वो कहते हैं कि मैं अपनी पत्नी से इसे लेकर बात करना चाहता हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। अंदर से मैं टूट रहा हूं...ऐसा लगता है कि कुछ कर लूं। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या राय है।
40 साल के रोहित नंदन कहते हैं कि उनकी शादी को 5 साल हो चुके हैं। 37 साल की पत्नी के साथ शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा है। लेकिन बाद में हमारा रिश्ता खराब होता गया। हम ज्यादा लड़ते-झगड़ते रहें। हमारा कोई बच्चा नहीं है। काफी वक्त से हम सेक्स नहीं किए हैं। हम बहुत लड़ते हैं और वो कभी मूड में नहीं रहती।मैं अस्वीकार किए जाने से तंग आ गया था, इसलिए मैंने पूछना ही बंद कर दिया।
रोहित बताते हैं कि एक दिन वर्कफ्रॉम होम कर रहा था। कुछ कागज फेंकने डस्टबिन के पास गया तो एक रसीद पर नजर पड़ी। मुझे लगा कि ये मेरा हो सकता है गलती से चला गया होगा उसे उठाकर देखने लगा। यह रसीद प्रेग्नेंसी टेस्ट का था।मुझे यह जानकर बुरा लगा कि अगर मेरी पत्नी को संदेह है कि वह गर्भवती हो सकती है, तो उसका कोई चक्कर जरूर होगा। क्योंकि हमारे बीच काफी वक्त से रिलेशनशिप ही नहीं बना है।मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपने लिए एक प्रेमी ढूंढ लेगी और असुरक्षित यौन संबंध बनाएगी।
मैं अब भी उससे प्यार करता हूं लेकिन अब मैं उस पर भरोसा करने में सक्षम नहीं हूं।और अगर वह किसी और से प्रेग्नेंट हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम साथ में रह पाएंगे।
एक्सपर्ट की राय- रसीद देखकर झटका लगना स्वाभाविक है। लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह विचार करें कि इसकी कोई और कहानी हो सकती है। उदाहरण के लिए वो रसीद उसके किसी दोस्त का हो जिसे लेकर वो प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने गई हो।हालांकि, आपको उससे बात करने की ज़रूरत है।और यदि वह गर्भवती है, तो आप दोनों को बड़े निर्णय लेने होंगे। आप अपनी पत्नी से शांति से बात करें और रसीद के बारे में पूछें। वो जो जबाव देगी उसके हिसाब से फैसला लें।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
पार्टनर के साथ कैसे करना है सेक्स? AI ने दिए ये 5 सलाह जो दूर कर देगा हर कंफ्यूजन
दूसरी शादी करने से पहले इन 3 बातों का रखें ख्याल, घर बसाना होगा आसान