सार

जापान के मोरिमोटो बिना कुछ किए 69 लाख कमा चुके हैं। उनकी खासियत है, लोगों से बात करके उन्हें भावनात्मक सांत्वना देना और अकेलापन दूर करना। जानें उनकी अनोखी कहानी।

रिलेशनशिप डेस्क: साल 2018 में जापान में रहने वाले मोरिमोटो को नौकरी से निकाल दिया गया था। 41 साल के मोरिमोटो को पता भी नहीं था कि वो अब कैसे कमाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोरिमोटो को जापान में कुछ न करने वाले इंसान के रूप जाता है जो 69 लाख कमा चुका है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर बिना कुछ किया ही कोई इंसान कैसे कमा सकता है? तो हम आपको बताते चले कि ये मोरिमोटो की खास पर्सनैलिटी क्वालिटी कमाई का कारण बनी।

नॉन रोमांटिक मीटिंग 

आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन मोरिमोटो के बात करने की ऐसी क्वालिटी है कि लोग उसके साथ कुछ देर तक घूमना पसंद करते हैं। उससे कुछ बातें करते हैं और साथ ही अपने मन की बात भी बताते हैं। अजनबियों की मोरिमोटो के साथ मीटिंग गैर-रोमांटिक होती है। केवल लोगों से बातें करने या मिलने पर ही मोरिमोटो को अच्छी रकम मिलती है। मोरिमोटो के मोबाइल में रोजाना 1000 अजनबियों की रिक्वेट होती है जो उससे मिलना चाहते हैं। अब तक केवल लोगों से मिलकर ही मोरिमोटो 69 लाख तक कमा चुके हैं।

बिन रिश्ता तोड़े स्लीप डिवोर्स पहुंचाएगा फायदे ही फायदे, जानें कैसे? 

लोगों को मिलती है भावनात्मक सांत्वना

दुखी इंसान जब अकेला होता है तो उस पर दुख और भारी पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति किसी ऐसे इंसान का साथ चाहता है जो उसे सांत्वना दे सके। साथ ही बुरे दौर से निकलने में मदद कर सके। अगर कोई व्यक्ति आपसे चार बातें करता है और आपके दुख को ध्यान से सुनता है तो इमोशनली बेहतर महसूस होता है। मोरिमोटो भी लोगों से मिलते हैं और उन्हें भावनात्मक सांत्वना देते हैं। जरूरी नहीं है कि उनकी हर मीटिंग में कोई दुखी इंसान ही शामिल हो। कई बार लोग अकेलापन दूर करने के लिए भी मोरिमोटो से बात करते हैं और उसको मनचाही रकम देते हैं।

तनाव को दूर कर देता है संवाद

भले ही भारतीय परिवारों में एक-दूसरे से बात कर लोग मन हल्का कर लेते हो लेकिन मोरिमोटो जैसे इंसान की जरूरत हर किसी को है। अगर परिवार में ऐसा कोई न हो तो दोस्त भी बिन पैसे के मन हल्का कर देते हैं। अपनी बातें किसी से कह देने से मन हल्का हो जाता है और तनाव दूर रहता है। 

और पढ़ें:  बात-बात पर रोता या घबराता है बच्चा, इन 5 टिप्स से उन्हें करें Mentally Strong