Weird Wedding Rituals of 2025: साल 2025 में कई अजीबो-गरीब शादी की रस्में सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं—राजस्थान की दूध पिलाई रस्म से लेकर रणदीप हुड्डा की मणिपुरी रस्म और हिमाचल की दो भाइयों वाली शादी तक। ऐसी ही वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स जानें।
देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शादी की रस्म अलग-अलग होती हैं। शादी की रस्म दो लोगों के पवित्र मिलन, दो परिवारों के जुड़ाव और एक-दूसरे की अपूर्णताओं को पूरा करने के लिए होती हैं। साथ ही रस्मों के दौरान पति और पत्नी को अजीवन एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खिलाई जाती हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी रस्म में होती हैं, जो सुनने या देखने में बेहद अजीब लगती हैं। साल 2025 में भी ऐसी कई रस्मों के बारे में सोशल मीडिया में देखने को मिला, जिसे देखकर कई लोग या तो चौंक गए या फिर खूब गुदगुदा उठे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अजीब वायरल शादी की रस्मों के बारे में।
खूब वायरल हुई 'दूध पिलाई' रस्म
साल 2025 में भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे बेटा प्रतीकात्मक रूप में मां के पल्लू के नीचे से दूध पीता दिखता है। हालांकि राजस्थान में शादी के दौरान दूध पिलाई की रस्म बेहद पुरानी है। लेकन डिजिटल मीडिया में वीडियो आने के बाद लोगों में इस रस्म को लेकर जमकर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इसे इस निजी रस्म को आशीर्वाद माना, तो कुछ ने अजीब।
और पढ़ें: हनीमून मर्डर से लेकर फ्रीज और नीले ड्रम तक...2025 के 7 खौफनाक रिलेशनशिप क्राइम
फेमस एक्टर ने शादी के समय की कटोरे में पेशाब
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मणिपुर में अपनी शादी रचाई थी। मॉडल लिन लैशराम से शादी के वक्त एक्टर खूब चर्चा में रहे। एक्टर को शादी के दौरान वियर्ड रस्में निभानी पड़ी। इसका खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। रणदीप हुड्डा ने बताया कि मणिपुरी रीति-रिवाजों के दौरान दूल्हे को शादी के समय एक कटोरे में पेशाब करनी होती है। ये रस्म वहां की पारंपरिक शादियों में दूल्हा निभाता है। इस रस्म के बारे में शायद ही लोगों को पता हो। जब एक्टर ने इस रस्म के बारे में खुलासा किया तब लोगों को ये सुनकर काफी वियर्ड लगा था।
2 भाईयों की एक महिला से शादी
साल 2025 में हिमाचल से अजीबोगरीब प्रथा का शादी वीडियो सामने आया। प्रदीप नेगी और कपिल नेगी नाम के 2 भाइयों ने सुनीता चौहान नाम की एक महिला से शादी की। माना जाता है कि इस प्रकार की शादी हिमाचल पुरानी प्रथा से संबंधित है। लेकिन सोशल मीडिया में इस साल ये शादी छाई रही।
और पढ़ें: प्रेमिका कभी देती है साइलेंट ट्रीटमेंट, तो कभी ब्रेकअप का टेक्स्ट... प्रेमी कैसे बचाएं अपना प्यार?
