सार

कृति सेनन ने रिश्तों, धोखे और अपेक्षाओं पर खुलकर बात की। रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कृति ने बताया कि कैसे करें रिश्तों को मजबूत और धोखे से कैसे उबरें।

रिलेशनशिप डेस्क। कुछ सालों में कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं। मिमी और दो पत्ती जैसी फिल्मों में कृति ने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इसी बीच कृति लगातार बैक टू बैक फिल्में प्रमोट भी कर रही हैं। हाल ही में कृति सेनन फेमस यूट्यूब रणवीर इलाहबाडिया के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बनीं। जहां पर उन्होंने पुराने रिलेशनशिप और चीटिंग पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रिश्ते में कौन सी चीजें नहीं करनी चाहिए।

'रिलेशनशिप में न रखें अपेक्षाएं'

कृति सेनन ने कहा कि जब हम रिलेशनशिप में आते हैं तो हमें लगता है कि वह हमारे लिए यह कर देगा। हमारे लिए बदल जाएगा या फिर हमारे लिए वो करेगा जो हमें पसंद है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, पार्टनर हमारी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाता और फीलिंग्स हर्ट हो जाती है। रिश्ते में एक्सपेक्टेशन रखना बुरी बात नहीं है लेकिन आप किसी से ये उम्मीद नहीं रख सकते की वह आपके बदल जाये। रिश्ता तभी सक्सेसफुल होता जब हम सामने वाले को उसकी आदतों और पर्सनालिटी के साथ अपनाते हैं।

'प्यार में ब्लाइंड ट्रस्ट की जरूत नहीं'

पॉडकास्ट में जब कृति सेनन से सवाल पूछा गया कि क्या किसी ने आपको चीट किया है। तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया यह तो हर किसी के साथ होता है। यह बड़ी बात नहीं है कि हमें किसने धोखा दिया बड़ी बात की है कि हम उसे कैसे मूव ऑन कर किया। भरोसा ऐसी चीज है जो एक बार टूटने पर दोबारा नहीं होता। लेकिन अगर‌ आप गलती जाने के बाद भी उन्हें मौका दे रहे हैं तो आप खुद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी आता है। जब आप पूरी तरह से टूट जाते हैं और खुद को रिपेयर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। विश्वास जीतने में हजारों साल लग जाते हैं। मेरे लिए रिलेशनशिप का मतलब प्यार और विश्वास है अगर रिश्ते में विश्वास नहीं है तो मैं उसमें नहीं रह सकती।

लवलाइफ का भी किया जिक्र'

कृति सेनन ने फर्स्ट लव पर भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा उन्हें पहला प्यार स्कूल टाइम पर हुआ था। स्कूल के वक्त ज्यादा चीजें पता नहीं होती है। हालांकि मैं अपनी मां से कुछ छिपा नहीं पाती हूं। उन्होंने कहा मैं प्यार पर विश्वास करती हूं। यही वजह से समय आने पर खुद की फैमिली भी बनाऊंगी। मुझे परिवार के साथ रहना, उनके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। 

ये भी पढ़ें- 'खुद पर पार्टनर को न होने दे हावी',Long Distance पर अनन्या पांडे ने कही बड़ी बात