सार
Kumar Vishwas daughter wedding video: कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी विदाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुमार विश्वास इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
kumar vishwas Emotional Moment: बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है। एक बेटी अपने पिता की छाया में खुद को सुरक्षित महसूस करती है। वहीं एक बेटी पिता के लिए स्वाभिमान होती है। उसे बढ़ता और तरक्की करता देख पिता का सीना चौड़ा होता है। लेकिन बेटी जब बड़ी होकर ससुराल जाती है तो पिता के इमोशन का अलग ही लेबल नजर आता है। भले ही मुंह से कुछ बोल नहीं पता है लेकिन आंखों में आएं आंसू ये बताते हैं कि वो बेटी के लिए खुश हैं पर उनकी नन्ही परी उनसे दूर जा रही है। कुमार विश्वास भी इसी इमोशन से गुजरे जब उनकी बड़ी बेटी अग्रता दुल्हन बनकर उनके सामने आई तो।
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की बेटी की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुमार विश्वास इमोशनल नजर आते हैं। जब उनकी बड़ी बेटी पूरी तरह दुल्हन बनकर तैयार होती है तो कुमार विश्वास अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ आते हैं। बेटी को दुल्हन बने देख ना सिर्फ कुमार विश्वास की पत्नी रोने लगती है बल्कि वो भी इमोशनल हो जाते हैं। जयमाल के वक्त तो कुमार विश्वास के आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। तब उनकी छोटी बेटी कुहू संभालती दिखती है।
कुमार विश्वास की दो बेटी अग्रता और कुहू
दुनिया का कोई भी पिता हो , बेटी को खुद से जुदा करते हुए भावुक हो ही जाता है। उनका दिल रोने लगता है। कुमार विश्वास की दो बेटी है अग्रता और कुहू। इसलिए कुमार विश्वास को लकी पिता कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एक स्टडी की मानें तो बेटी के पिता की उम्र बेटे के पिता की तुलना में ज्यादा होती है। अगर आप बेटी के पिता है तो आपकी उम्र लंबी होगी।
स्टडी में हैरान करने वाला सच सामने आया
पोलैंड की याग्येलोनियन यूनिवर्सिटी (Jagiellonian University)की तरह से यह स्टडी करवाई गई थी। जिसमें 4310 लोग शामिल हुए। इसमें 2147 मां और 2163 पिता शामिल थे। इनके बच्चों के होने को लेकर स्टडी की गई जिसमें सामने आया कि बेटों के जन्म का पिता पर किसी तरह का असर नहीं हुआ। लेकिन बेटियों के जन्म का असर दिखा। पिता की आयु बढ़ गई थी। एक बेटी जब पिता के आसपास होती है तो उनकी खुशी बढ़ जाती है और यही खुशी उनके उम्र में इजाफा करती है। बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए पिता अपनी सेहत का भी ख्याल रखता है। इसलिए घर में जितनी ज्यादा बेटियां होंगी रौनक उतना ज्यादा रहेगा और आयु भी बढ़ेगी।