सार

दोस्त के ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से हंसी-ठिठोली करना किसे अच्छा नहीं लगता। पर सहेली के मंगेतर से रिश्ता बनाया तो जिंदगी में तूफान खड़ा हो गया। अब परिवार और दोस्ती दोनों पर ऐसा संकट आ गया है जिसका समाधान नहीं दिखता।

रिलेशनशिप डेस्क.स्कूल-कॉलेज जाने की उम्र में सही-गलत का फर्क ही पता नहीं चलता। आयुषी (बदला हुआ नाम) के साथ भी कुछ ऐसी ही हुआ। 22 साल की आयुषी इंजीनियरिंग की छात्रा हैं। आयुषी की जिंदगी में अपने घर-परिवार के साथ-साथ अपनी पक्की सहेली मानसी (बदला हुआ नाम) की भी बड़ी अहमियत है। लेकिन मजाक ही मजाक में आयुषी ने ऐसा कदम उठा लिया कि दोनों की दोस्ती खतरे में पड़ गई है।

आयुषी के मुताबिक, “मैं फाइनल ईयर की स्टूडेंट हूं। मेरी फ्रेंड मानसी और पढ़ाई और मस्ती दोनों साथ-साथ करते रहे हैं। कुछ महीने पहले मानसी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से मुझे मिलवाया। दोनों की सगाई हो चुकी है और कुछ महीनों में शादी भी होने वाली है। उसका ब्वॉयफ्रेंड काफी हैंडसम है और मेरी उससे भी अच्छी दोस्ती हो गई। एक दिन मानसी के बर्थडे में लेट नाइट तक पार्टी चली। पार्टी में मैंने कुछ ज्यादा पी ली थी। उसके बाद नशे की हालत में मैं छत पर चली गई। थोड़ी देर बाद मानसी का मंगेतर भी वहां आ गया। उसने मुझसे बात करते करते अजीब बर्ताव करने लगा। वो मुझे छूने लगा और खींचकर अपने गले से लगा लिया। मैंने शुरू में काफी विरोध किया पर नशे की हालत में मैंने भी थोड़ी देर में सरेंडर कर दिया। उस रात हमारे बीच जो हुआ उसका मुझे आज भी बहुत अफसोस है। मैं उस रात की बात भूल जाना चाहती थी पर मानसी का मंगेतर अब मेरे पीछे पड़ गया है। वो हमेशा मुझे फोन करके मिलने की जिद करता है। वो मुझसे प्यार करने का दावा कर रहा है। उसका कहना है कि अगर मैं तैयार हो जाऊं तो वो मानसी से रिश्ता तोड़ लेगा। मुझे बहुत डर लग रहा है। मानसी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। अगर उसे सच पता चल गया तो क्या होगा। मानसी की फैमिली का भी मेरे घर आना-जाना है। दोनों के रिश्ते के बारे में सबको पता है। ऐसे में अगर मेरे घरवालों को सच पता चला तो तूफान आ जाएगा। मैंने मानसी के मंगेतर को समझाने की बहुत कोशिश की। पर वो मानने को तैयार नहीं है और सुसाइड करने की भी धमकी देता है।

एक्सपर्ट की राय-इस उम्र में अपने दोस्त के पार्टनर के प्रति आकर्षित हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। पर आपने हद पार कर अपनी दोस्त के मंगेतर से ही रिश्ता जोड़ लिया। कहीं न कहीं आपके मन में भी उसको लेकर गहरा आकर्षण है। इसलिए आप सही-गलत का फर्क नहीं कर पा रही हैं। ये रिश्ता वाकई आप दोनों की फैमिली के लिए ठीक नहीं होगा। सोचिए अगर मानसी का मंगेतर उसे प्यार नहीं करता तो आपसे प्यार करने के उसके दावे को सच कैसे मानें। वो ये भी जानता है कि आपकी और सहेली का रिश्ता कितना अहम है। फिर भी वो सब कुछ खत्म कर देने पर आमादा है। अगर एक पल के लिए ये मान भी लिया जाए कि उसे आपसे प्यार है तो फिर सवाल है कि उसने ये बात आपकी सहेली को अब तक क्यों नहीं बताई। और इस बात की क्या गारंटी है कि आपके बाद उसकी जिंदगी में कोई दूसरी लड़की नहीं आएगी। जिंदगी आपकी है इसलिए तय आपको करना है कि आपके लिए क्या सही है। जितनी जल्दी हो सकता है इस अंधे रिश्ते से बाहर निकलिए। दिल कड़ा करके अपना फैसला लीजिए। रही बात लड़के की धमकी की तो यकीन मानिए, जो दूसरो को धोखा देने में देर नहीं करते वो अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा कदम कभी नहीं उठा सकते। आप उस लड़के से कहिए कि अगर वो नहीं माना तो आप खुद अपनी सहेली को सब कुछ सच-सच बता देंगी। बाकी जैसी आपकी मर्जी।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )