सार

pakistani woman divorce: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी महिला तलाक का जश्न मनाते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही उसने एक संदेश भी दिया है।

Pakistani Woman Divorce Dance Video:हमारे समाज में तलाक को आज भी सही नहीं माना जाता। खासतौर पर तलाकशुदा महिलाओं के लिए कई तरह की धारणाएृं बना दी जाती हैं। पाकिस्तान की एक महिला ने इसी सोच को चुनौती दी है। उन्होंने न सिर्फ एक असफल शादी से बाहर निकलने का साहस दिखाया, बल्कि तलाक के बाद अपनी नई ज़िंदगी की खुशी भी ज़ाहिर की। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक दमदार संदेश भी दिया है।

तलाक के बाद आज़िमा एहसान का धमाकेदार डांस

आज़िमा एहसान, जो तीन बच्चों की तलाकशुदा मां हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कोक स्टूडियो पाकिस्तान (Pakistan) के गाने ‘Maghron La’ पर खूबसूरत एथनिक ड्रेस में डांस कर रही हैं। आत्मविश्वास से भरी आज़िमा को वहाँ मौजूद लोग चीयर कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – "एक हाल ही में तलाकशुदा पाकिस्तानी मां के लिए परफेक्ट डांस सॉन्ग।"

तलाक कोई अंत नहीं, एक नई शुरुआत है

आज़िमा ने अपने पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तानी समाज में तलाक (Divorce) को मौत जैसा माना जाता है, खासकर महिलाओं के लिए। जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने कहा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, मुझे पछतावा होगा, और मैं कभी खुश नहीं रह पाऊंगी। आज भी लोग जज करते हैं, लेकिन मैंने क्या किया? मैं इस दर्द से नाचते हुए गुज़री, मैं हंसती हूं, और खुलकर जीती हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "हम तलाक को एक बुरी चीज़ समझते हैं, जबकि इसे एक नई शुरुआत की तरह देखना चाहिए। हां, यह कठिन और दिल तोड़ने वाला होता है। हां, यह अकेलापन लाता है। लेकिन क्या एक ऐसे रिश्ते में फंसे रहना सही है जहां आप सांस तक न ले सकें? नहीं! एक दुखी शादी में फंसे रहना, तलाक लेने से कहीं ज्यादा बुरा है।"

 

View post on Instagram
 

 

"मैं खुद की फेवरेट हूं, किसी मर्द की टेंशन नहीं!"

आज़िमा ने अपनी पोस्ट में उन महिलाओं के लिए भी संदेश दिया जो सिर्फ "तलाकशुदा" का टैग लगने के डर से ज़हरीले रिश्ते में बनी रहती हैं। उन्होंने लिखा, "मैंने कई पाकिस्तानी महिलाओं को देखा है जो समाज के डर से खुद को कुर्बान कर देती हैं। लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं, आपकी खुशी मायने रखती है। सुकून मायने रखता है। जिंदगी चलती रहती है। डरने की ज़रूरत नहीं।"

आखिर में उन्होंने लिखा, "तलाक के दो साल बाद, मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं कि आप रो सकते हैं, ठीक हो सकते हैं और फिर दुनिया की परवाह किए बिना नाच सकते हैं। मैं खुद कमाती हूँ, खुद खाती हूं, खुद को संभालती हूं, अपने नखरे उठाती हूं, खुद की फेवरेट हूं और किसी मर्द की टेंशन नहीं है।"

इसे भी पढ़ें:Teenage Problems: डिप्रेशन का शिकार क्यों हो रहे किशोर, माता-पिता बनें वजह ? जानें

लोगों का मिल रहा जबरदस्त सपोर्ट

आज़िमा एहसान की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोगों ने उनके साहस और आत्मनिर्भरता की खूब तारीफ की है। उनकी पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं और लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वाकई, अगर शादी का रिश्ता ज़हरीला हो रहा है, तो उससे अलग होकर एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करनी चाहिए। आज़िमा का यह संदेश उन सभी महिलाओं के लिए है, जो सिर्फ समाज के डर से अपनी खुशियों की कुर्बानी दे रही हैं।

और पढ़ें:कम दाम में दिखेंगे होंठ सुंदर, 400 रु के अंदर खरीदें मैट लिपिस्टिक के डिफरेंट शेड