सार
रिलेशनशिप डेस्क. मां बनना आसान नहीं होता है और उससे मुश्किल होता है सिंगल रहकर बच्चे की परवरिश करना। 49 साल की एक महिला का कहना है कि पेरेंटिंग आसान नहीं है। सबकुछ संभालने की कोशिश करना, आर्थिक संतुलन बनाना और अपनों के लिए समय निकालना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन अब ये महिला सबकुछ बड़ी आसानी से मैनेज कर लेती है। महिला का नाम हैं मॉली मैनिंग। तो चलिए जानते हैं इनकी पूरी कहानी।
लॉस एंजेलिस में रहने वाली मॉली जो एक पिलाटेस टीचर थी, वो अब कुछ ऐसा करती है जिसे बहुत लोग पसंद नहीं करेंगे। मॉली एक इंटरव्यू में बताती हैं कि कोरोना महामारी के बाद नौकरी नहीं मिल रही थी। ब्रेकअब हो गया था और एक बच्चे की जिम्मेदारी थी। जिसके बाद कुछ लोगो ने OnlyFans पर अकाउंट बनाने का सुझाव दिया। दिसंबर 2022 में उन्होंने आखिकार एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रख दिया। क्योंकि उन्हें घर चलाने के लिए पैसों की जरूरत थी। उस समय वे किसी रिश्ते में नहीं थीं, इसलिए उन्होंने इसे आजमाने का मन बनाया। साथ ही एक प्राइवेट प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रदर्शित करने का विचार उन्हें रोमांचक लगा।
इसे भी पढ़ें:बेस्ट मॉम कहकर गले लग जाएंगे बच्चे, जल्द सीख लें ये 5 गुण
17 लाख से ज्यादा हर महीने कमाती हैं
मॉली मैनिंग का मानना है कि एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने से वे एक बेहतर मां बनी हैं। उनका कहना है कि अन्य माताओं को इस क्षेत्र में आने से केवल उनकी "असुरक्षाएं" ही रोकती हैं। अब वे हर महीने $20,000 (17 लाख 33 हजार रुपए) कमाती हैं और अपनी वित्तीय आजादी का आनंद लेती हैं। इतना ही नहीं वो अपने बेटे के साथ पूरा वक्त भी गुजारती हैं। वो कहती हैं कि 9 से 5 की नौकरी में इतना लचीलापन नहीं होता, लेकिन अब उन्हें अपने बेटे को प्राथमिकता देने की आजादी मिल गई है।
9 से 5 की नौकरी के तनाव से राहत
मॉली बताती हैं कि जब मैं 9 से 5 की नौकरी करती थी, तो वह कभी सिर्फ 9 से 5 नहीं होती थी। वह हमेशा ज्यादा लंबी होती थी। मुझे याद है कि मैं सुबह जल्दी उठकर बेटे को डेकेयर या स्कूल छोड़ने के लिए दौड़ती थी, फिर पूरे दिन काम करती और शाम को उसे लेने के लिए फिर से दौड़ना पड़ता था। इसके बाद खाना बनाना, घर के काम करना – यह सब बेहद थकाने वाला था।"
और पढ़ें:23 की लड़की को 54 के मर्द से हुआ इश्क, पैरेंट्स को लेनी पड़ी थेरेपी!
ऐसे करती हैं वो काम
मॉली ने बताया, 'मैं ज्यादातर सोलो वीडियोज शूट करती हूं, लेकिन अन्य महिला एडल्ट स्टार्स के साथ भी कई बार कोलैबोरेशन करती हूं। मुझे नई चीजें आजमाना हमेशा अच्छा लगता है।'मॉली मानती हैं कि यह नौकरी उन्हें आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनाती है। अब वे अपने बेटे को अधिक सुविधा प्रदान कर सकती हैं। क्रिसमस के दौरान वे अपने बेटे को फ्रांस में स्कीइंग पर ले गईं, जहां उन्हें क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। यह सब उनकी नई नौकरी के कारण संभव हुआ।