सार

पत्नी के नाराज होने पर कुछ बातें कहने से मामला और बिगड़ सकता है। जानिए ऐसी कौन सी बातें हैं जो नाराज पत्नी के सामने नहीं कहनी चाहिए, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार।

Relationship Tips: बेहतर शादीशुदा जिंदगी के लिए दोनों पार्टनर को प्रयास करने पड़ते हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें आपको हर तरह की भावनाएं देखने को मिलती हैं। इसमें आपको हंसी, प्यार और लड़ाई-झगड़े सब एक साथ देखने को मिलते हैं। अक्सर जब लड़ाई होती है तो पति शांत हो जाता है लेकिन पत्नियों का गुस्सा अभी भी चरम पर होता है। ऐसे में कई बार पत्नी को शांत करने या मूड को थोड़ा हल्का करने के लिए पति कुछ ऐसा कह देता है जिससे मामला शांत होने की बजाय और बिगड़ जाता है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपनी नाराज पत्नी के सामने कभी नहीं कहनी चाहिए। अगर गलती से भी आपने ये बातें अपनी पत्नी के सामने कह दीं तो आपकी जिंदगी में तबाही आने से कोई नहीं रोक सकता।

सॉरी! अब खुश हो?

अगर लड़ाई के बाद आप अपनी पत्नी से कहते हैं कि "ठीक है, सॉरी! अब तुम खुश हो", तो आपको गलती से भी ऐसा करने से बचना चाहिए। आपके ऐसा कहने की वजह से कई बार आपकी पत्नी का गुस्सा और भी बढ़ जाता है और वो भड़क भी सकती है। ऐसा कहने से उसे ये भी लग सकता है कि आप ये बातें सिर्फ उसे खुश रखने के लिए कह रहे हैं। अगर आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो पहले उस बात को महसूस करें और उसके बाद ही माफी मांगें।

ये भी पढ़ें- Life Lessons Every Father Should Teach Daughter: बेटी को बनाना है स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट? हर डैड अपनाएं ये 5 मंत्र

अब फिर से आपको क्या हो गया?

अगर आपकी पत्नी किसी वजह से नाराज़ है और आप गलती से भी उससे ये सवाल पूछ लेते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी ज़िंदगी में तूफ़ान आने वाला है। जब आप अपनी पत्नी से कहते हैं कि "अब तुम्हें क्या हो गया?"। ऐसे में आपकी पत्नी को ऐसा लगेगा कि आप उसकी भावनाओं को नहीं समझ रहे हैं या फिर उसकी भावनाओं को हल्के में ले रहे हैं। हर झगड़े के बाद आपको अपनी पत्नी से शांत मन से पूछना चाहिए कि "क्या हुआ, ठीक से बताओ"। जब आप ऐसा कहते हैं तो उसे लगता है कि आप वाकई उसकी बात सुनने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Housewife Vs Working Woman: इंडियन मेल की कौन है पहली पसंद

आप हर बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों कहते हैं?

आपको कभी भी गलती से भी अपनी पत्नी से ये नहीं कहना चाहिए कि "आप हर बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों कहते हैं"? ऐसा कहना आपके लिए सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। जब आप ऐसा कहते हैं तो आपकी पत्नी को लगता है कि आप हर बात के लिए उसे दोषी ठहरा रहे हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करने से आपकी पत्नी को लगता है कि आप उसकी भावनाओं को नहीं समझ रहे हैं। आपको अपना मन शांत रखना चाहिए और अपनी पत्नी से कहना चाहिए “शायद मुझसे कोई गलती हुई है या शायद मैंने कुछ गलत कह दिया है”।

ये भी पढ़ें- शादीशुदा पुरुष का परम कर्तव्य क्या होता है? जानें प्रेमानंद महाराज के विचार