सार
20 से 30 वर्ष की आयु की युवतियों में हाइमेनोप्लास्टी करवाने का चलन बढ़ रहा है, यह सर्जरी शादी से पहले यौन संबंधों को छिपाने के लिए करवाई जाती है।
रिलेशनशिप न्यूजः हाल के वर्षों में, 20 से 30 वर्ष की आयु की युवतियों में हाइमेनोप्लास्टी (Hymenoplasty) नामक सर्जरी करवाने वाली युवतियों की संख्या बढ़ रही है, यह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाइमेनोप्लास्टी को हाइमन रिस्टोरेशन सर्जरी, हाइमन रिपेयर, हाइमनोरैफ़ी या हाइमन सर्जरी भी कहते हैं। यानी शादी से पहले अगर किसी के साथ शारीरिक संबंध बने हों तो पति को इस बारे में पता न चले, इसके लिए यह सर्जरी करवाई जाती है। सेक्स करने से योनि छिद्र फट जाता है। आमतौर पर एक युवती कुंवारी है यानी उसके शारीरिक संबंध नहीं बने हैं, यह साबित करने वाला यह कौमार्यपटल ही होता है।
चिंताजनक खबर यह है कि योनि छिद्र जाने पर सुहागरात को ही पति को अपने राज का पता चल सकता है, इस डर से योनि की सर्जरी कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। वैसे तो यह ऑपरेशन करवाने का चलन काफी पुराना है। विदेशों में यह प्रथा अधिक प्रचलित थी। परंपरावादी देश कहे जाने वाले भारत में पहले विवाह पूर्व यौन संबंध उतने प्रचलित नहीं थे। लेकिन धीरे-धीरे ऐसी युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है, यह रिपोर्ट बताती है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि भारत में भी हाल के दिनों में हाइमेनोप्लास्टी में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
इसके कई कारण बताए जा रहे हैं। फिल्मों में बढ़ता यौन उत्पीड़न युवाओं के मन पर काफी प्रभाव डाल रहा है। यही कारण है कि हाल के दिनों में हाई स्कूल के छात्र भी इस तरह के कृत्यों में लिप्त पाए जा रहे हैं। साथ ही, आधुनिकता की दुनिया, हाथ में बेतहाशा घूमता पैसा भी इसका एक बड़ा कारण है। यह तो एक पहलू हुआ, वहीं दूसरी ओर आजकल ज्यादातर युवक लड़कियों या युवतियों को कैसे वश में करना है, यह बात अच्छी तरह समझ गए हैं। स्टाइल मारते हुए महंगी बाइक, कार में आकर, किसी हीरो की तरह हेयरस्टाइल बनाकर और उसी की तरह पोज देने से लड़कियां उनके पीछे-पीछे आ जाती हैं, ऐसा बड़ा आरोप है। यही कारण है कि लड़के आसानी से लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पागल कुत्ते के दिमाग... की तरह उस समय सेक्स के लिए हामी भरते समय भविष्य की कोई चिंता नहीं होती है। युवकों को क्या, आज कोई और, कल कोई और.. लेकिन एक बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवतियां शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी टूट जाती हैं। ऐसे में जब उनके मन में शादी का ख्याल आता है तो उनके मन में यह डर बैठ जाता है कि उनका यह राज कहीं खुल न जाए और इसी डर से वे इस सर्जरी का सहारा लेती हैं। यह ऑपरेशन फटे हुए कौमार्यपटल को ठीक करता है। पहली रात को सेक्स करते समय पति को किसी भी तरह का शक न हो, इसलिए युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक ऑपरेशन को करवा रही हैं। लेकिन शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी पुरुषों को अपनी सच्चाई साबित करने की नौबत ही नहीं आती!