Sunita Ahuja On Govinda Affair: सुनीता आहूजा गोविंदा के साथ अपने वैवाहिक जीवन को लेकर अक्सर बयान देती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में ब्लॉग में कहा कि जिस दिन मैं गोविंदा को रंगे हाथों पकड़ूंगी, उस दिन खुद सबके सामने सबकुछ बताऊंगी।
Sunita Ahuja Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी में विश्वास की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब एक-दूसरे पर भरोसा होता है, तो रिश्ता कभी टूटता नहीं। गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। दोनों के अलग होने और तलाक को लेकर अक्सर अफवाहें फैलती रहती हैं, लेकिन सुनीता उनका हमेशा सटीक जवाब देती हैं। सवाल यह है कि उनके रिश्ते को लेकर इतनी बातें क्यों हो रही हैं। इसका जवाब खुद गोविंदा की पत्नी ने दिया है, जिसे हर उस महिला को सुनना चाहिए जो अपने रिश्ते को लेकर स्ट्रगल कर रही हैं।
अगर गोविंदा ने मुझे धोखा दिया तो मैं खुद सबको बताऊंगी- सुनीता
एक्टर गोविंदा और सुनीता की शादी 37 साल पुरानी हैं। हाल ही में गोविंदा की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबर उड़ी और साथ में तलाक की बात भी सामने आई। जिस पर सुनीता ने बताया कि उन्हें भी इन अफवाहों की भनक लगी है और उन्होंने साफ कहा कि अगर मुझे कभी यह धोखा मिलता है, तो मैं सबसे पहले इसे मीडिया के सामने लाऊंगी। उन्होंने आगे कहा कि परिवार के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मैं और गोविंदा साथ रहें। यही कारण है कि अक्सर गलतफहमियां फैलती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि गोविंदा का उठना-बैठना गलत लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि अगर आप गंदे लोगों के साथ रहेंगे, तो वही आपका जीवन प्रभावित करेगा। यही कारण है कि उनका सर्कल बहुत छोटा है और उनके बच्चे ही उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।
गोविंदा के साथ मेरा रिश्ता मजबूत है-सुनीता अहूजा
एक्ट्रेस संभावना सेठ के ब्लॉग में उनसे बातचीत के दौरान सुनीता ने रिश्तों में विश्वास और समझ की अहमियत को उजागर करते हुए सुनीता ने कहा, 'मैं और गोविंदा आमने-सामने रहते हैं, लेकिन अफवाहों के चलते मन में नाराजगी होती है। लेकिन एक मजबूत रिश्ता वही है, जिसमें प्यार और समझ बनी रहती है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी उनके लिए समर्पित की है और आज भी उन्हें उतना ही प्यार करती हूं।'
आज की लड़कियों को शुगर डैडी की तलाश-सुनीता
सुनीता ने गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर के अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि आजकल कुछ लड़कियां सिर्फ स्ट्रगल या पैसों के लिए रिश्तों में आती हैं। उन्हें शुगर डैडी की तलाश होती है। उन्होंने साफ किया कि जब तक उन्हें कोई गलती पकड़ में नहीं आती, तब तक वह चुप रहती हैं, लेकिन अगर कुछ गलत पाया, तो वह किसी से पीछे नहीं हटेंगी।
शादी में सिर्फ प्यार नहीं विश्वास की भी जरूरत होती है
गोविंदा और सुनीता का कहानी बताती है कि किसी भी लंबे रिश्ते में विश्वास और फैमिली का सपोर्ट कितना मजबूत होता है। अफवाहें और गलतफहमियां किसी भी रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं, लेकिन सच्चाई और पारदर्शिता ही रिश्तों को मजबूत बनाती है। उनका प्यार यह दिखाता है कि केवल आकर्षण नहीं, बल्कि स्ट्रगल, समझ और सच्चाई के साथ रिश्ता निभाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Ex-Parte Divorce: एक्स-पार्टी डिवोर्स के बाद कब कर सकते हैं दूसरी शादी? जानें पूरी कानूनी प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
क्या गोविंदा का अफेयर चल रहा है?
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के अफेयर की खबर 30 साल की एक मराठी अभिनेत्री के साथ उड़ी थी, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं उनकी पत्नी सुनीता अहूजा ने कहा है कि अगर उन्हें कभी गोविंदा को रंगे हाथों पकड़ा, तो वह खुद सबके सामने सबकुछ बताएंगी। इसके बावजूद, उनका प्यार और रिश्ता आज भी मजबूत बना हुआ है।
गोविंदा की शादी को कितने साल हो गए?
गोविंदा और सुनीता की शादी को 35 साल हो गए हैं। हालांकि पिछले 15 साल से दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं, लेकिन एक दूसरे के यहां आते जाते रहते हैं। सुनीता ने एक बार बताया था कि गोविंदा बहुत ज्यादा लोगों से मिलते हैं, जबकि उन्हें घर में ज्यादा लोगों का आना पसंद नहीं हैं, इसलिए वो अलग रहते हैं।
सफल शादी क्या होती है?
सफल शादी का मतलब होता है, जो आपको हर समय समझता हो। जो दर्द और खुशियों में एक दूसरे के साथ रहते हैं। जिनके बीच प्यार के साथ-साथ विश्वास हो। चाहें कोई कुछ भी क्यों ना बोलें हम साथ हैं।
इसे भी पढ़ें: टीएनएजर बेटी बार-बार घर से हो रही गायब, कैसे संभालूं? एक मां का दर्द
