सार
ननद-भाभी का रिश्ता हंसी-मजाक का होता है पर अगर ये रिश्ता बिस्तर तक पहुंच जाए तो घर में आ सकता है भूचाल
ब्लैक डायरी:कॉलेज के जमाने का प्यार शादी के रिश्ते में बदल गया तो नैना (बदला हुआ नाम) को लगा कि उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गईं। लेकिन प्रेमी से पति बनने के बाद निशांत (बदला हुआ नाम) अपने काम में इतना व्यस्त हो गया कि बीवी से मोहब्बत का रिश्ता कमजोर पड़ गया। पति के साथ रहते हुए भी तनहाई ने नैना को इस कदर सताया कि वो अपनी ननद पायल (बदला हुआ नाम) के करीब हो गई। ये जज्बाती रिश्ता जब हद से आगे बढ़ गया तो घर में तूफान का आना तय था।
नैना के मुताबिक, “निशांत और मैं कॉलेज में अच्छे दोस्त थे। तब निशांत मेरे सीनियर थे और उसकी बहन पायल मेरी क्लास-मेट थी। सच कहूं तो पायल की वजह से ही मैं और निशांत इतने करीब आए। उन दिनों पायल बात-बात पर मुझे छेड़ती थी और मुझे गले लगाकर किस कर लेती थी। तब उसका ये प्यार दोस्ताना था पर शादी के बाद सब-कुछ बदल गया। शुरू-शुरू में निशांत और मैं काफी वक्त साथ गुजारते थे। हम दोनों कई बार साथ घूमने गए। कभी-कभी पायल भी हमारे साथ जाती थी। पर जब भी मैं और निशांत करीब होते थे तो वो न जाने कहां छिप जाती थी। इस बीच निशांत का प्रमोशन हुआ और उन्हें जिले की कई बैंकों का काम देखना पड़ता था। कई दिन वो घर से बाहर रहते और जब घर में होते तब भी सारा वक्त काम में डूबे रहते। हद तो तब हो गई जब उन्हें हमारी शादी की सालगिरह भी याद नहीं रही। तब पायल ने ही एक बड़ा सा केट लाकर गिफ्ट किया और विश किया। मैं रूठी भी तो निशांत ने नजरअंदाज कर दिया। इस बीच मैं जब भी उदास होती तो पायल मेरा सिर गोद में लेकर सहलाती और दिलासा देती। एक दिन निशांत ने बताया कि वो कुछ दिन के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम में जा रहे हैं। मैंने साथ चलने के बारे में पूछा तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वो जल्दी लौट आएंगे। मेरे उदास होने पर पायल ने मेरे साथ वक्त बिताने के लिए अपने ऑफिस से छुट्टी ले ली। मुझे क्या पता था कि कुछ दिनों का ये साथ मेरी जिंदगी बदलने वाली है।“
निशांत के जाने के बाद नैना और पायल काफी देर तक साथ वक्त बिताने लगे। दिन में दोनों घूमने जाते, खूब शॉपिंग करते, मस्ती करते और पूरी रात बातें करते हुए गुजार देते। दोनों की कॉलेज वाली दुनिया फिर से लौट आई थी। एक दिन पायल ने नैना को बताया कि कैसे उसकी सगाई पक्की होने के बाद लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। उसके बाद से उसने शादी के बारे में सोचा तक नहीं। एक रात ऐसी ही कुछ बातें करते हुए दोनों हद से ज्यादा इमोशनल हो गईं।
बकौल नैना, “इस दिन निशांत का फोन आया कि उन्हें घर लौटने में कम से कम दो महीने लग जाएंगे। मैं उदास थी तो पायल मुझे जिद कर एक क्लब में ले गई। वहां उसने मुझे ड्रिंक ऑफर किया जो कॉलेज के बाद मैंने कभी नहीं लिया था। मैंने टालने की कोशिश की पर फिर उसका दिल रखने के लिए साथ देने लगी। थोड़ी देर बाद मुझे उल्टियां आने लगी तो पायल घबरा गई। मुझे चक्कर आ रहे थे इसलिए उसने क्लब में ही एक कमरा बुक किया और वॉशरूम में ले जाकर शावर ऑन कर दिया और मेरे कपड़े खोलने लगी। मैंने मना किया पर वो नहीं मानी। फिर शरारत में मैंने भी उसकी ड्रेस खींच दी तो हंसते हुए उसने अपने कपड़े उतार दिए। गजब की खूबसूरत थी पायल। मैंने मजाक-मजाक में उसे गले लगाया तो वो रिस्पॉन्ड करने लगी। उसने शॉवर के नीचे मुझे किस कर लिया। मैं हैरानी में कुछ बोल नहीं पाई पर वो समझ गई कि मुझे अच्छा नहीं लगा। फिर हम बाहर आए तो उसकी आंखों में आंसू थे। मैंने सॉरी कहा तो उसने बताया कि कैसे उसकी सगाई टूट गई जिसके बाद उसने लड़कों से मेल-जोल खत्म कर दिया। मैं बिस्तर पर उसे सहारा देने के लिए सहलाने लगी तो वो मेरे गले लग गई। उसके बाद वो रुकी नहीं और मैं भी रुक नहीं पाई। उस रात लंबे समय बाद मुझे इतनी खुशी मिली थी।“
उसके बाद नैना और पायल को मानो पंख लग गए। दोनों बेझिझक एक दूसरे के साथ घूमती-फिरती और मस्ती करतीं। पायल ने अपनी छुट्टियां बढ़वा ली थी और नैना ने निशांत के बारे में सोचना भी बंद कर कर दिया था। इस बीच तूफान की वो घड़ी आ गई जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।
नैना का कहना है – “एक दिन निशांत से फोन पर बात करने के बाद मैं कॉल काटना भूल गई। इसी बीच पायल पास आकर मुझसे रोमांटिक बातें करने लगी। लगता है निशांत ने फोन पर वो बातें सुन ली। अगले दिन ही निशांत बिना बताए घर आ गया। उसने मुझसे पायल के बारे में पूछा तो मैं हैरान रह गई। मैंने भी गुस्से में आकर उसे सब सच बता दिया। वो फूट-फूटकर रोया और मुझसे माफी मांगने लगा। उसने कहा कि वो बहन से इस बारे में बात नहीं कर सकता इसलिए मुझे ही फैसला लेना है। अब समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं और किस ओर कदम बढ़ाऊं?
एक्सपर्ट की राय –इसमें आपका कोई कसूर नहीं है। दरअसल ये रिश्ता यूं ही नहीं बना बल्कि इसकी कहानी तभी तैयार हो गई थी जब आप दोनों सहेली थीं और कॉलेज में पढ़ती थीं। आपको शायद न पता चला हो पर पायल निश्चित रूप से आपको पहले से ही पसंद करती थी। बीच में उसका भाई आ गया तो उसने खुद को समझाने की कोशिश की। लेकिन वक्त ने फिर से आप दोनों को मिलाया तो उसने अपने अरमान पूरे कर लिए। आपके अंदर भी इसकी बेचैनी थी जिसे शांत करने के लिए आपने पति से बेरूखी का बहाना ढूंढ लिया। अब तय किसी और को नहीं बल्कि आपको करना है। पायल की शादी अभी नहीं तो कभी न कभी तो हो ही जाएगी। अगर वो शादी न भी करे तो पूरी उम्र इसी तरह गुजारना आसान नहीं। वो शायद ऐसा कर भी ले पर आप शायद ये रिश्ता आगे न ले जा पाएं। क्योंकि आप का प्यार ही आपकी पति है। अगर आपके पति में काम को लेकर दीवानगी से ज्यादा कुछ और नहीं या उसकी जिंदगी में कोई दूसरी लड़की नहीं तो बेशक वो आपसे ही प्यार करता है। अच्छी बात ये है कि उसे आप दोनों के रिश्ते का पता चल चुका है और उसने अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली है। इसलिए बेहतर है कि आप अपनी ननद को पूरी सच्चाई समझाएं। अगर वो आपसे सच्चा प्यार करती है तो आपकी जिंदगी की खुशहाली के आड़े कभी नहीं आएगी। बाकी फैसला आपका है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )