US living man struggles with relation: विदेश में रह रहे 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति ने रेडिट पर अपनी पत्नी के खर्च और कर्ज की वजह से हो रही परेशानियां शेयर कीं। अमेरिका में सेटल यह कपल फाइनेंशियल और मेंटल प्रॉब्लम्स से जूझ रहा है।
विदेश में रहने वाले हैप्पी कपल को देखकर मन में विचार आता है कि वाकई इनकी लाइफ कितनी बढ़िया होगी। हो सकता है कि आपके फ्रेंड या फैमिली सर्कल में ऐसे लोग हो, जो विदेश में रहकर कमा रहे हो। कम ही लोग हैं, जो चमक-दमक भरे विदेश में रहने वाले भारतियों की परेशानी समझें। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला सोशल कम्यूनिटी साइट रेडिट में। रेडिट में एक व्यक्ति ने अपने और बीवी के रिलेशन, कमाई को जोड़ते हुए परेशानी शेयर की। अमेरिका में रहने वाले 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति है, जो कर्ज और जिम्मेदारियां को संभालने में परेशान हो चुका हैं। रेडिट पर व्यक्ति ने लोगों से परेशानी बताकर सलाह मांगी। जानिए आखिर क्या है वाकया।
फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से मानसिक समस्या
34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहता है। साथ ही अपने भाई-बहन का हर महीने खर्चा भारत भेजता है। पिछले तीन सालों से अमेरिका में रह रहा व्यक्ति आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद काम के सिलसिले में विदेश में बस गया और अपनी फैमिली को किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने दी। कुछ समय तक स्थितियां सही रहती हैं लेकिन कुछ समय बाद व्यक्ति मानसिक दबाव महसूस करने में लगता है।
व्यक्ति आगे कहता है कि मेरी बीवी खर्च अधिक करती है और मैं उसे रोक नहीं सकता। अगर मैंने ऐसा किया तो हम दोनों के बीच में झगड़ा हो जाएगा। व्यक्ति कहता है कि उसकी बीवी को घर में रहना पसंद है, जिसका वह सम्मान करता है लेकिन अधिक खर्चीलापन उसे परेशान कर रहा है। व्यक्ति लिखता है कि मुझे नींद नहीं आती है मेरे दिमाग में कर्ज और जिम्मेदारियां का विचार घूमता रखता है।
और पढ़ें: फ्लाइट में कुंवारी लड़की, एयरपोर्ट पर निकली शादीशुदा, टूट गया लड़के का दिल
सोशल मीडिया में मिल रहे हैं रिएक्शन
सोशल मीडिया में लोग व्यक्ति को सलाह दे रहे हैं कि आपको अपनी बीवी से इस संबंध में बात करनी चाहिए। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि व्यक्ति खुद ही अपनी परेशानियों की वजह है। ऐसी स्थिति से निकलने के लिए उसे अपने खर्चे कम करने चाहिए। रूठ जाने या झगड़े के डर से बात न करना सही विकल्प नहीं है।
और पढ़ें: पति की सैलरी बढ़ी तो क्या पत्नी का भी बढ़ेगा गुजारा भत्ता? जानें कोर्ट ने क्या कहा
