सार

जया किशोरी के अनुसार, सच्ची सफलता धन-दौलत से नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने से मिलती है। खुद को जबरदस्ती किसी साँचे में ढालने की बजाय, अपनी राह खुद चुनना ही असली कामयाबी है।

हर कोई आजकल सफलता के कदमों को चूमना चाहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सफलता का असली मतलब क्या है। अक्सर लोग सफलता (Success) को पैसा, शोहरत, बड़ा घर, लग्जरी कार या ऊँचे पद से जोड़कर देखते हैं। लेकिन जया किशोरी के अनुसार, सच्ची सफलता सिर्फ इन चीज़ों में नहीं बल्कि जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने और खुद को सही राह पर ले जाने में है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जया किशोरी ने असली सक्सेस किसे और क्यों कहा है?

सच्ची सफलता – जब आप किसी की जिंदगी में बदलाव लाएं

View post on Instagram
 

यदि आपके कारण किसी एक भी इंसान की ज़िंदगी में अच्छा बदलाव आया है, तो आप सफल हैं।

इसका मतलब सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि आपकी बातों, आपके कार्यों, आपके विचारों से किसी को प्रेरणा मिले और उसका जीवन सुधर जाए।

  • किसी परेशान व्यक्ति को सही सलाह देना।
  • किसी जरूरतमंद की मदद करना।
  • किसी के आत्मविश्वास को बढ़ाना
  • किसी के जीवन में सकारात्मकता लाना।

कोई आपसे कुछ सीखे और उसकी जिंदगी बदल जाए ये आपकी बड़ी सफलता है।

सफलता सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी कुछ अच्छा करने में है।

इसे भी पढ़ें: सफलता चूमेंगी आपके कदम , बस अपनाएं गरुड़ पुराण के ये 5 नियम

असली सफलता – जब आप जबरदस्ती ‘फिट’ होना छोड़ दें

असली सफलता ये भी है कि जब आप ऐसी जगह, ऐसे लोगों या ऐसे हालात में खुद को एडजस्ट करने की कोशिश करना छोड़ दें, जो आपके लिए सही नहीं हैं, तब आप वास्तव में सफल हैं।

कई बार हम दूसरों की उम्मीदों के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने से हम अपनी असली पहचान खो देते हैं।

  • असली सफलता तब है जब आप अपना रास्ता खुद चुनें, खुद की पहचान बनाएं और अपने हिसाब से जीवन जिएं।
  • अगर आपको बिजनेस में रुचि है, लेकिन परिवार वाले नौकरी करने पर जोर दे रहे हैं, तो खुद के फैसले लें।
  • अगर आप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, लेकिन समाज आपको डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहता है, तो अपनी कला को आगे बढ़ाएं।

अगर कोई रिश्ते या दोस्ती आपको खुशी के बजाय तकलीफ दे रहे हैं, तो उन्हें छोड़कर आगे बढ़ना ही असली सफलता है।

इसे भी पढ़ें: Garuda Purana: सफलता में बाधक और परेशानियों का कारण हैं ये 5 बातें, इन्हें आज ही छोड़ दें