Love Story With Twist: प्रेमी की शादी खत्म कराने के लिए उसने 3.70 करोड़ रुपए खर्च किए। तलाक के बदले प्रेमिका ने इतनी बड़ी रकम खर्च की। लेकिन बाद में एक ऐसा ट्विस्ट आया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।

Relationship Story: चीन से सामने आई एक ऐसी लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसे पढ़कर लोग दंग रह गए। चीन की चोंगकिंग की रहने वाली बिजनेसवुमन झू (Zhu) अपने ही ऑफिस में काम करने वाले कलिग हे (He) के प्यार में पागल हो गईं। दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन इश्क के नशे में उन्होंने अपने-अपने परिवार को छोड़ने का प्लान बना लिया। पूरी कहानी फिल्म 'जुदाई' की तरह लगती है। जिसमें बिजनेसवुमन उर्मिला पैसों का लालच देकर श्रीदेवी से उसके पति खरीद लेती है। तो चलिए जानते हैं पूरी कहानी।

हे को अपना बनाने के लिए झू ने अपनी दौलत का खेल दिखाया। उसने उसकी पत्नी चेन (Chen) को पूरे ₹3.7 करोड़ (तीन मिलियन युआन) थमा दिए। यह रकम तलाक और बच्चे की परवरिश के नाम पर दिए गए थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी रकम के बाद हे ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और झू के साथ रहने चला गया। मानो पैसा देकर झू ने अपना “ड्रीम लवर” खरीद लिया हो।

झू का रिश्ता भी नहीं टिका

लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। एक साल साथ रहने के बाद झू को लगा कि हे उनके लिए सही पार्टनर नहीं है। रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा। झू ने पलटी मारते हुए अपने करोड़ों की रकम वापस मांगी। जिसके बाद पूरा मामला कोर्ट पहुंच गया। पहली सुनवाई में कोर्ट ने झू का साथ दिया और कहा कि यह रकम “गैरकानूनी गिफ्ट” है, जिसे लौटाया जाना चाहिए।

और पढ़ें: ड्रोन से घर पर रखता था नजर, प्रेमी ने बनाई प्रेमिका की जिंदगी नर्क, अलग-अलग तरह से करता था टॉर्चर

कोर्ट ने कहा-अब नहीं मिलेगा पैसा

मगर कहानी ने असली ट्विस्ट तब लिया जब उच्च अदालत में अपील हुई। दूसरी सुनवाई में कोर्ट ने झू के सारे दावों को खारिज कर दिया। जजों ने साफ कहा कि यह रकम वास्तव में हे की ओर से तलाक और बच्चे की देखभाल के लिए दी गई थी। साथ ही कोर्ट ने झू के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी वित्तीय ताकत का इस्तेमाल कर हे का घर तोड़वाया और बाद में पैसे वापस मांगकर अपनी बेइमानी साबित कर दी। नतीजा यह हुआ कि चेन को ₹3.7 करोड़ रखने की अनुमति मिल गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा-घर तुड़वाने का नतीजा

सोशल मीडिया पर लोग अब झू को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। एक ने लिखा कि किसी की शादी बर्बाद करना और फिर पैसा मांगना बेहद नीच हरकत है। वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा कि पति अच्छा होना चाहिए, क्या पता कब कोई अमीर औरत उसे पसंद कर ले और तुम्हारी किस्मत बदल जाए। किसी ने इसे सबसे महंगा और बेमतलब का अफेयर तक कह डाला।

इसे भी पढ़ें: 1 साल की शादी में 5 करोड़ एलिमनी मांग बैठी पत्नी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी