सार
शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज के कल्चर में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शराब का सेवन करती हैं। लेकिन इससे उनके सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क : जब कभी पार्टी करनी हो या इंसान का मूड ऑफ हो तो सबसे पहले वह शराब का सेवन करता है। केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी अल्कोहल का सेवन करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वीकेंड की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ इंजॉय करना हो महिलाएं भी आजकल बढ़-चढ़कर शराब का सेवन करती हैं। लेकिन ज्यादा शराब का सेवन करना उनकी वेजाइनल हेल्थ और सेक्स ड्राइव पर भी असर डालता है। आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से शराब का सेवन करना महिलाओं के लिए हानिकारक है...
योनि का सूखापन
अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है और जब महिलाएं शराब का अत्यधिक सेवन करती हैं, तो उन्हें योनि के सूखे पर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जिसके कारण इंफेक्शन, खुजली, लालिमा जैसी तकलीफ उन्हें हो सकती है।
यौन इच्छाओं को कम करें
जिस समय कोई शराब का सेवन करें तो उसकी यौन उत्तेजना और कामेच्छा बढ़ती है। लेकिन नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिसर्च के मुताबिक, अत्यधिक मात्रा में या रोज शराब पीने से यौन संबंधों में रुचि की कमी, यौन उत्तेजना में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए जहर से कम नहीं शराब
गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से ना सिर्फ महिलाओं को समस्याएं हो सकती हैं, बल्कि भ्रूण में पल रहे बच्चे को भी जन्मजात विकार और मानसिक विकार से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है, इसलिए डॉक्टर और विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जो लोग गर्भधारण करने का प्रयास करें या जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं स्तनपान कराने के दौरान भी महिलाओं को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
शराब का सेवन करने से महिलाओं और पुरुष को कई समस्याएं हो सकती हैं। खासकर अगर महिलाओं की बात करें तो अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिसीज जैसी समस्याओं का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही तनाव, सेक्स पावर में कमी और इंफर्टिलिटी की समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।
और पढ़ें: दुल्हन बनने से किया इंकार, तो पागल आशिक ने खुद को और लड़की को कर दिया आग के हवाले