सार

हर महिला को सिल्की, शाइनी और स्ट्रेट हेयर पसंद होते हैं। जिसके लिए वह केमिकल युक्त स्ट्रेटनिंग करवाती हैं। लेकिन कई रिपोर्ट में खुलासा हो गया है कि यह केमिकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी हो सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : बालों में स्ट्रेटनिंग, रिबाउंडिंग सॉफ्टनिंग और केरेटिन करने का चलन इन दिनों खूब बढ़ गया है। परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करा कर आप अपने बालों को भले ही खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकते हैं। लेकिन नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में प्रकाशित हुए एक अध्ययन के मुताबिक बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले रासायनिक उत्पादों में कैंसर कारक गुण पाए जाते हैं। इससे गर्भाशय जैसे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। तो केमिकल प्रोडक्ट्स को टाटा बाय-बाय करके कैसे अपने नेचुरली अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं, ये हम आपको बताते हैं...

नारियल का दूध और नींबू का रस
नारियल के दूध और नींबू के रस से बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने का काम करता है। इसके लिए  ¼ कप नारियल का दूध और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। सुबह इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे ठंडे पानी और माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से धो लें। इस प्रोसेस को हर हफ्ते दोहराने से बाल नेचुरली तरीके से स्ट्रेट हो जाते हैं।

अंडे और जैतून का तेल
अंडे और जैतून का तेल भी बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में फायदेमंद होता है। इसके लिए 2 अंडे और 3 बड़े चम्मच जैतून के तेल को तब तक फेंटें जब तक वे अच्छी तरह से मिल ना जाएं। इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और लगभग एक घंटे के लिए इसे लगा रहने दें। फिर अपने बालों को ठंडे पानी और माइल्ड सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोएं। इसे एक सप्ताह में एक बार लगाएं।

चावल का आटा और अंडा
चावल के आटे और अंडे के मास्क का इस्तेमाल करने से आप बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। इसके लिए 1 अंडे का सफेद भाग में 5 बड़े चम्मच चावल का आटा और ¼ कप दूध को तब तक मिलाएं जब तक आपको एक चिकना मिश्रण न मिल जाए। इस मिश्रण को अपने बालों को रूट से लेकर लेंथ तक लगभग एक घंटे के लिए लगाएं और अपने साधारण शैम्पू से धो लें। इस मास्क को आप 4-8 दिन में 1 बार लगा सकते हैं।

और पढ़ें: टीचर ने स्टूडेंट से शादी के लिए कराया सेक्स चेंज, जानें जेंडर चेंज सर्जरी का प्रोसीजर

भाई बन गया सुहाग...मां की मंजूरी के बाद 23 साल की बेटी ने रचाई शादी